Suryakumar Yadav-Venkatesh Iyer, Ind Vs Wi 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कमाल ही हो गया. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ाया, तो वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी तबाही मचाई कि वेस्टइंडीज़ के बॉलर उनके सामने पानी भरते हुए नज़र आए. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 6 ओवर में ही सिर्फ 90 रन जोड़ डाले.
वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच 37 बॉल में कुल 91 रनों की साझेदारी हुई. इसमें वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 19 बॉल में ही 35 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव का पार्टनरशिप में 44 रनों का योगदान रहा. दोनों की इस पार्टनरशिप की बदौलत ही भारतीय टीम तीसरे टी-20 मुकाबले में 184 रनों का स्कोर बना पाई.
संकटमोचक बनकर बनवाया बड़ा स्कोर
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जब लड़खड़ाया, तो भारत का स्कोर 93 रन पर चार विकेट हो गया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
A 37-ball 91-run stand between @surya_14kumar (65) and Venkatesh Iyer 35* powers #TeamIndia to 184/5. 💪 💪
Over to our bowlers now. 👍 👍 #INDvWI | @Paytm Scorecard ▶️ https://t.co/2nbPwMZwOW pic.twitter.com/1QbTNAk0V5
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 31 बॉल में 65 रन बनाए और अपनी पारी में 1 चौका और सात छक्के लगाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल में 35 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के जमाए. दोनों का स्ट्राइक रेट इस दौरान 180 से ऊपर ही रहा.
मिशन वर्ल्डकप के लिए शुभ संकेत
टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार संकेत हैं. क्योंकि अगर टॉप ऑर्डर फेल होता है तो उसके पास मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वक्त आने पर इस तरह की ताबड़तोड़ पारी खेल मैच का रुख बदल सकते हैं.
वेंकटेश अय्यर ने इस पूरी सीरीज़ में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और तीनों ही मैच में आखिरी ओवर्स में आकर तेज़ी से रन बटोरने हैं. वेंकटेश अय्यर ने इन मैचों में 24, 33 और 35 रन बनाए हैं.