scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav: शरीर पर नया टैटू बनवाना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव पर पत्नी ने रख दी है ये शर्त

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने अपने टैटू को लेकर बात की. सूर्या ने कहा कि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उन्हें कोई नया टैटू नहीं बनवाने देती है. टैटू के लिए सूर्या के सामने उनकी पत्नी ने एक खास शर्त भी रख दी थी.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा.
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा.

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टैटू के काफी दीवाने हैं. उनके हाथ और बाकी शरीर यह दीवानगी देख सकते हैं. सूर्या के शरीर पर टैटू की संख्या 20 से ज्यादा है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या सूर्या ने नया टैटू बनवाया है? इसके सवाल पर उन्होंने खुलकर बात की.

Advertisement

दरअसल, सूर्या शनिवार (8 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने अपने टैटू को लेकर बात की. सूर्या ने कहा कि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उन्हें कोई नया टैटू नहीं बनवाने देती है. टैटू के लिए सूर्या के सामने उनकी पत्नी ने एक खास शर्त भी रख दी है.

'मैं शादीशुदा, पत्नी मुझे इजाजत नहीं देती'

क्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टैटू के नंबर में इजाफा हुआ है? इसके जवाब में सूर्या ने कॉन्क्लेव में कहा, 'टैटू के नंबर में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मैं शादीशुदा है और पत्नी मुझे इजाजत नहीं देती है. वह अब मुझे कोई टैटू नहीं बनवाने दे रही है.'

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'जब हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, तो उसके बाद मैंने उनसे अनुरोध किया था कि मैं अपने हाथ पर कुछ बनवा लूं. लेकिन उसका कहना था कि फिर वर्ल्ड कप (2026) आने वाला है. कुछ खास करो और टैटू बनवा लो.'

Advertisement

Suryakumar Yadav Tattoos

माता-पिता और पत्नी का भी टैटू बनवाया

बता दें कि 34 साल के सूर्या ने 2014 IPL से पहले ही अपने शरीर पर माता-पिता का टैटू बनवाया था. सूर्या के दाएं हाथ पर बने टैटू को एक तरफ से पढ़ेंगे तो पिता अशोक और दूसरी ओर से मां सपना का नाम दिखता है. उन्होंने अपने दाएं कंधे पर माता-पिता के चेहरे वाले टैटू भी बनवाए हैं.

सूर्या ने दिल के ऊपर यानी चेस्ट पर पत्नी के नाम वाला टैटू भी बनवाया है. सूर्यकुमार यादव और देविशा की लव स्टोरी कॉलेज से ही शुरू हो गई थी. दोनों ने एकदूसरे को 5 साल तक डेट किया. इसके बाद 2016 में सूर्या और देविशा शादी के बंधन में बंध गए.

Suryakumar Yadav Tattoos

'चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल हम ही जीतेंगे'

गौतम गंभीर से रिश्ते को लेकर सूर्या ने कॉन्क्लेव में  कहा, 'वो हमेशा मुझसे लीडरशिप के बारे में बात कहते हैं. वो बात करते हैं कि मैं बतौर कप्तान और किया अच्छा कर सकता है. वो अपने सुझाव देते हैं कि और क्या ठीक किया जा सकता है. ऑफ द फील्ड वो साधारण इंसान है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं.'

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. इसको लेकर सूर्या ने कहा, 'मैं भारत के नजरिए से मुकाबले को देखता हैं. सिम्पल सी बात है कि हम जीतेंगे. पिछले दो सालों से हमलोग शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement