Suryakumar Yadav India vs Australia: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई में खेला गया. इस मैच में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी. मगर सूर्या इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह असफल साबित हुए.
श्रेयस चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मुंबई वनडे में सूर्या को मौका दिया गया. मैच में भारतीय टीम को 189 रनों का मामूली टारगेट मिला. मगर इसके जवाब में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई. टीम ने 39 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे.
सूर्या ने फैन्स की उम्मीदें तोड़ीं
भारतीय टीम के 2 विकेट 14 रन पर गिर गए थे. तब चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए सूर्यकुमार आए. यहां से फैन्स को उम्मीद थी कि सूर्या अपना टी20 वाला जलवा दिखाएंगे और टीम को जीत की ओर ले जाएंगे. मगर सूर्या का हाल हमेशा की तरह खराब नजर आया.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और पहली ही बॉल पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार गोल्डन डक पर आउट हुए और एक बार फिर फैन्स की उम्मीदें धुल गईं. जबकि सूर्या का टी20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार है.
#MitchellStarc showing why he's one of the greatest fast bowlers of all time and easily, the best fast bowler since Dale Steyn's retirement. He made #ViratKohli struggle, then dismissing him and #SuryakumarYadav on consecutive balls proves his class.#INDvAUS #1stODI #Mumbai pic.twitter.com/JJaAMy47e7
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) March 17, 2023
सूर्यकुमार का अब तक रिकॉर्ड
1 टेस्ट मैच - 8 रन - 8 का औसत
21 वनडे मैच - 433 रन - 27.06 का औसत
48 टी20 इंटरनेशनल मैच - 1675 रन - 46.53 का औसत
But But my idol suryakumar yadav is a very good t20 batsman give his a chance in odi and the test team also daw #INDvsAUS #SanjuSamson pic.twitter.com/MA1HIJhEtI
— Registanroyals (@registanroyals) March 17, 2023
पिछली 10 वनडे पारियों में औसत 13.66
सूर्यकुमार अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. ऐसा वनडे में पहली बार हुआ है, जब सूर्या बगैर खाता खोले आउट हुए. जबकि टी20 में सूर्या तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. सूर्या ने पिछली 10 वनडे पारियों में 13.66 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 123 रन ही बनाए हैं.
Suryakumar Yadav in his last 11 ODI innings:
— S H A H I D. (@Irfy_Pathan56) March 17, 2023
14
31
4
6
34*
4
8
9
13
16
0
No minnows no party for Hongurya Most overrated batsman Currently. pic.twitter.com/bchVIS9Kzb
किसकी जगह खा रहे हैं सूर्या
वनडे में वैसे तो फिट होने पर श्रेयस अय्यर ही मिडिल ऑर्डर में कमान संभालते हैं. मगर उनके नहीं रहने पर भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा, क्योंकि सूर्या अब भी वनडे में स्ट्रगल करते दिख रहे हैं. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रजत पाटीदार भी स्क्वॉड में हैं. वो जबरदस्त फॉर्म में हैं. कप्तान ने पादीदार को नजरअंदाज कर सूर्या को मौका दिया था. ऐसे में उम्मीद है कि अगले मैच में पाटीदार खेलते दिखाई दे सकते हैं.