आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च (रविवार) को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. बीते कुछ समय में टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला-जुला प्रदर्शन रहा है.
न्यूजीलैंड ने 2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैच में टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के लिए खास तैयारियां की है. इस बीच आजतक से टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव से खास बातचीत की.
पाकिस्तान के साथ मुकाबला कैसा लगा?
सूर्यकुमार से पूछा कि टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान का मुकाबला कैसा लगा? जवाब में उन्होंने कहा, "स्टेडियम से मैच देखना स्ट्रेसफुल लगता है. क्योंकि आप उस समय कुछ नहीं कर सकते. बस आपको बैठ कर देखना है. खेलते समय तो आपने जो प्रैक्टिस और मेहनत की है वो काम आता है".
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस कैसा रहा? तो उन्होंने कहा, टूर्नामेंट का अब तक परिणाम देखकर तो अच्छा लग रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों से लगातार बात होते रहती है. इसलिए रिलैक्स्ड महसूस कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: शरीर पर नया टैटू बनवाना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव पर पत्नी ने रख दी है ये शर्त
रोहित शर्मा की कप्तानी पर सूर्यकुमार ने क्या कहा?
रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात करते हुए सूर्यकुमार बोले- उनकी कप्तानी नेचुरल है. ग्राउंड में माइक के सामने आकर कुछ बोलते नहीं हैं. लेकिन, सभी खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेट करते हैं. ऑफ द फील्ड, प्रैक्टिस के दौरान और अन्य समय भी खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हैं. ताकि यह समझ सकें कि मैच के दौरान अगर कठिन समय आता है तो कौन ज्यादा काम आ सकता है. इसलिए वो इतना अच्छा इस टूर्नामेंट में डिलीवर कर रहे हैं.
अन्य टीमों से कितनी अलग है टीम इंडिया?
सूर्यकुमार ने कहा कि आखिरी साल हुए टी-20 और वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खेलने का तरीका बदल गया. खेल खलने के अप्रोच में बदलाव किया गया. सपोर्ट स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी बैठकर रणनीति बनाई. ताकि खेल खेलने के तरीके को सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने बताया, जब भी समय मिलता है तो देखते हैं अपना कौन सा कैच
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में किसे जीतता देखना चाहते थे सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार से पूछा गया कि सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजलैंड और साउथ अफ्रीका में आप किसे जीतता देखना चाहते थे? जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, दोनों ही टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला ज्यादा अच्छा रहेगा.
यो-यो टेस्ट पर क्या बोले सूर्यकुमार?
यो-यो टेस्ट पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा, जो लोग यो-यो टेस्ट पर सवाल पूछ रहे हैं वो गलत नहीं है. लेकिन, इसका जवाब तो खिलाड़ियों को मैच के दौरान प्रदर्शन करके देना होगा. यो-यो टेस्ट खिलाड़ियों के फिटनेस चेक करने के लिए है. ये भी एक तरह का ट्रेनिंग का हिस्सा है.
सूर्यकुमार ने कहा कि सिर्फ रोहित ही क्यों सभी खिलाड़ियों को धमाल मचाना चाहिए. 9 मार्च को वन साइडेड गेम हो तो मजा आ जाएगा.
4 स्पिनर्स को खिलाने पर क्या बोले सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार से पूछा गया कि टीम इंडिया द्वारा दुबई में चार स्पिनर्स खिलाने पर आप शॉक हुए थे? जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, 'वह शॉक तो नहीं हुए. मुझे लगा था कि दुबई की परिस्थिति में स्पिनर्स हेल्पफुल हो सकते हैं. अब टीम इंडिया के स्क्वाड में बहुत सारे अच्छे स्पिनर्स शामिल हैं कि अब किसको नहीं खिलाएं और किसे खिलाएं यह तय करना मैनेजमेंट के लिए कठिन है.
शानदार स्टैट्स के बावजूद कैसे जमीन से जुड़े रहते हैं सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार ने जमीन से जुड़े रहने के सवाल पर कहा, उन्होंने ये चीज रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से सीखा है. रोहित के साथ फ्रांचाइजी क्रिकेट में बहुत कुछ सिखने को मिला. गौतम के साथ भी चार साल खेलने का मौका मिला. दोनों से ही सीखा कैसे ग्राउंड पर विनम्र और आक्रामक रहना है.
खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद टीम कैसे उभरती है?
बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट का बाद रिप्लेसमेंट असंभव तो नहीं लेकिन कठिन होता है. नए खिलाड़ी आते हैं और सीखते हैं. जैसे रोहित शर्मा टी-20 से गए तो अभिषेक शर्मा आ गए. तीन नंबर पर तिलक वर्मा आ गए. कुछ बोगियां बदलती हैं, लेकिन ट्रेन तो चलती रहती है.
कौन सा नया टैटू बनवाएंगे सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार ने कहा कि मेरी पत्नी (देविशा शेट्टी) ने सलाह दी है कि अगले टी-20 विश्व कप के बाद नया टैटू बनवाएं. ये एक तरह का मोटिवेशन भी है कि अगला टी-20 विश्व कप जीतना है.