scorecardresearch
 

Swami Vivekananda: ईडन गार्डन में क्रिकेट खेल रहे थे विवेकानंद? पूर्व क्रिकेटर के पोस्ट पर लोगों ने बताई सच्चाई

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें स्वामी विवेकानंद को क्रिकेट खेलते हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद ने पोस्ट की ये फोटो
कीर्ति आजाद ने पोस्ट की ये फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के ट्वीट पर बहस
  • स्वामी विवेकानंद को लेकर गलत तस्वीर पोस्ट की

Swami Vivekananda: साल 1983 में वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आज़ाद ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया था कि स्वामी विवेकानंद कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन ये फोटो फेक निकली और लोगों ने ट्विटर पर ही कीर्ति आजाद की गलती को पकड़ लिया.

Advertisement

दरअसल, कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया कि क्या किसी को ये जानकारी थी?  शानदार व्यक्ति को इस तरह एक्शन में देखकर कितना शानदार लगता है. जो फोटो है, उसमें स्वामी विवेकानंद बॉलिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि, यह एक फोटोशॉप तस्वीर है. 

फोटो को लेकर जानकारी दी हुई है कि ये 1880 के आसपास का वक्त है. जब ईडन गार्डन 20 साल पुराना था, उस वक्त कोलकाता क्रिकेट क्लब और टाउन क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था. 


नरेंद्रनाथ दत्त ने उस मैच में 7 विकेट लिए थे. बाद में उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन बाद में दुनिया ने उन्हें स्वामी विवेकानंद के नाम से जाना. 

कीर्ति आजाद के इस ट्वीट पर लोगों ने तुरंत रिएक्ट करना शुरू कर दिया और बताया कि ये फेक जानकारी है. साथ ही फोटो भी फर्जी है. लोगों ने खुद ही नीचे असली फोटो नीचे ट्वीट कर दी. ये तस्वीर हेडली वेराइटी की है, जो यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलते थे. ये तस्वीर 1940 की है. 

Advertisement

जब लोगों ने टोका तो खुद कीर्ति आजाद ने माना कि ये फोटो सही नहीं है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि स्वामी विवेकानंद बतौर क्रिकेटर क्लब के मेंबर थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी विवेकानंद ने इस क्लब के लिए क्रिकेट खेलते हुए वाकई में ही सात विकेट झटके थे. 


 

Advertisement
Advertisement