सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच नंबर सात को रिटायर कर दिया गया है. यह वही 22 गज की पट्टी है जिस पर बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज गिर पड़े थे और फिर कभी नहीं उठे. एससीजी में कुल दस पिचें हैं. तब पिच नंबर सात पर मैच चल रहा था जब ह्यूज को चोट लगी. उन्होंने दो दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदम में चला गया था .
क्यूरेटर टॉम पारकर ने द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि उस खास पिच जिसमें सीन एबट का बाउंसर ह्यूज के सिर पर लगा था, में भी अब मैच नहीं खेले जाएंगे. कोई भी बल्लेबाज इस पिच पर खेलना नहीं चाहेगा. कोई भी क्यूरेटर इसे तैयार नहीं करना चाहेगा.
पारकर ने कहा, 'पिच नंबर सात रिटायर कर दी गई है. जो कुछ हुआ उससे मेरा दिल टूट गया. यह लोगों का मैदान है. मैंने कभी नहीं सोचा था यहां पर किसी की जान जाएगी. इस मैदान से हमारी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं. जो कुछ हुआ उससे मैं आहत हूं. मेरा स्टाफ दुखी है. हम लंबे समय तक इस पिच का उपयोग नहीं करेंगे. मैं अभी इसको छूना भी नहीं चाहता हूं.'
इनपुट-भाषा