बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन आर अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के नाम रहा. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं, इस तरह से मेजबान टीम की बढ़त 348 रन हो गई है. अश्विन ने बल्लेबाजी के दौरान पचासा जड़ा और दूसरी पारी में अभी तक 4 विकेट झटक चुके हैं. वहीं कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 71 रन की तेज पारी खेली. स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया ने 97 रनों की बढ़त के साथ खेलना शुरू किया, 6 रन पर डेविड वार्नर (4) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. आर अश्विन ने उन्हें मुरली विजय के हाथों कैच कराया. इसके बाद शेन वाटसन (16) भी अश्विन का शिकार बने. कप्तान स्मिथ ने क्रिस रोजर्स के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. दोनों ने स्कोर 126 तक पहुंचाया. रोजर्स 56 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद शॉन मार्श महज एक रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने. स्मिथ 71 रन बनाकर आउट हुए.
सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 475 रनों पर सिमट गई. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 97 रनों की बढ़त मिल गई है. भारत की ओर से पुछल्ले बल्लेबाजों ने सीरीज में अभी तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया. आर अश्विन (50), भुवनेश्वर कुमार (30) ने भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया.
इससे पहले भारत ने चौथे दिन पांच विकेट पर 342 रनों से आगे खेलना शुरू किया. 140 रन पर नाबाद लौटे विराट कोहली अपने स्कोर में 7 रन और जोड़कर रेयान हैरिस का शिकार बने. इस तरह से भारत का छठा विकेट गिरा. रिद्धिमान साहा भी 35 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. साहा और अश्विन के बीच 31 रन की साझेदारी हुई जबकि भुवनेश्वर कुमार के साथ अश्विन ने 65 रनों की साझेदारी की.
भुवी के रूप में भारत को आठवां झटका लगा. जबकि अश्विन पचासा ठोकते ही आउट हो गए. उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया. अश्विन का विकेट मिशेल स्टार्क के खाते में गया. मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उमेश यादव 4 रन बनाकर हैरिस का शिकार बने.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन, हैरिस, नाथन लियोन, शेन वाटसन ने दो दो जबकि हेजलवुड ने एक विकेट लिया. भारत की ओर से विराट के अलावा लोकेश राहुल ने शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 572 रनों पर घोषित की थी.