बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच
के तीसरे दिन गुरुवार को टीम इंडिया ने स्टंप्स तक पांच विकेट पर 342 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 140 और रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान
गेंदबाजों का डटकर सामना किया. भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे है. लोकेश
राहुल ने टेस्ट करियर का पहला सैंकड़ा जड़ा और विराट ने कप्तान के तौर पर लगातार तीसरी पारी में सेंचुरी ठोक डाली. मैच का स्कोरकार्ड...
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 253 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जड़ी. मिशेल स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर राहुल का कैच लपका. राहुल ने रोहित शर्मा के साथ 97 और विराट कोहली के साथ 141 रनों की साझेदारी निभाई. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर लगातार तीसरी पारी में सेंचुरी जड़ी है. विराट ने 162 गेंद पर 17 चौकों की मदद से सेंचुरी जड़ी. इसके बाद भारत को रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा. रहाणे 13 रन बनाकर शेन वाटसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद सुरेश रैना अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
तीसरे दिन रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहली पारी का दूसरा झटका लगा. रोहित 133 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने. लंच तक भारत ने दो विकेट पर 122 रन बना लिए थे और लंच के बाद विराट और लोकेश ने मिलकर बेहतर रनरेट से पारी को आगे बढ़ाया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी सात विकेट पर 572 रनों पर घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप के छह बल्लेबाजों क्रिस रोजर्स (95), डेविड वार्नर (101), शेन वाटसन (81), स्टीवन स्मिथ (117), शॉन मार्श (73) और जो बर्न्स (58) ने 50 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर पहली बार ऐसा हुआ कि टॉप 6 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 50 या इससे अधिक रन बनाए हों.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहली पारी में पांच विकेट झटके, जबकि उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने एक एक विकेट लिया है. पहले दो टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.