scorecardresearch
 

4th Test day 2: स्टंप्स तक भारत का स्कोर 71/1

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 420 रन बनाए हैं. दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस सीरीज की चौथी सेंचुरी जड़ी, जबकि शेन वाटसन 81 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
X
स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 40 और लोकेश राहुल 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 572 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 501 रन पीछे है. स्कोरकार्ड

Advertisement

भारत की ओर से एकमात्र विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा, जो पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे. उनका विकेट मिशेल स्टार्क के खाते में गया. इसके बाद से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच अभी तक 71 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत के लिए मुरली विजय और राहुल ने पारी का आगाज किया जबकि रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.

इससे पहले मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से पांच विकेट झटके जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस सीरीज की चौथी सेंचुरी जड़ी, जबकि शेन वाटसन 81 रन बनाकर आउट हुए. शॉन मार्श 73 रन बनाकर और जो बर्न्स भी पचासा जड़कर आउट हुए.

स्मिथ (117) के मौजूदा सीरीज की चौथी सेंचुरी और वाटसन (81) के साथ उनकी 196 रनों की साझेदारी की बदौलत लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 420 रन बनाए. लंच के समय शॉन मार्श 14 और जो बर्न्स बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे. पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रोजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाले मेजबान टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में स्मिथ और वाटसन के रूप में दो विकेट गंवाए.

Advertisement

स्मिथ पहले दिन स्टम्प्स तक 82 और वॉटसन 61 रनों पर नाबाद लौटे थे. वाटसन 400 के स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आर अश्विन के हाथों कैच किए गए. वाटसन ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 183 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान के साथ 196 रनों की साझेदारी की. कप्तान का विकेट 415 के स्कोर पर गिरा.

स्मिथ की सेंचुरी से बना रिकॉर्ड
कप्तान ने 208 गेंदों का सामना कर 15 चौके लगाए, स्मिथ किसी एक सीरीज में चार या उससे अधिक पारियों में लगातार सेंचुरी लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. स्मिथ से पहले डॉन ब्रैडमैन, हर्वे, फिंग्लेटन, हेडन यह कारनामा कर चुके हैं. स्मिथ ने एडिलेड में 162, ब्रिस्बेन में 133, मेलबर्न में 192 रनों की पारियां खेली थीं. स्मिथ के आउट होने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें खत्म नहीं हुई. इन दोनों के बाद शॉन मार्श और बर्न्स ने भी पचासा जड़े.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का अनोखा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप छह बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए. वहीं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह छठा मौका था जब किसी टीम के टॉप छह बल्लेबाजों ने पचास से ज्यादा रन ठोके हों.

Advertisement

शमी ने मार्श (73), बर्न्स (58) और रेयान हैरिस (25) का विकेट झटका. पहले दिन उन्होंने क्रिस रोजर्स को आउट किया था और दूसरे दिन वाटसन का विकेट उनके खाते में गया था. इस तरह से उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट झटके. चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. उसने एडिलेड और ब्रिस्बेन में जीत हासिल की थी. मेलबर्न टेस्ट बराबरी पर छूटा था.

Advertisement
Advertisement