सिडनी टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे. ऋषभ पंत को दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए प्रोमोट किया गया. खराब फॉर्म से जूझ रहे हनुमा विहारी की जगह ऋषभ पंत को पहले बैटिंग दी गई. ऋषभ पंत ने खुल कर बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
ऋषभ पंत अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए. ऋषभ पंत को नाथन लियोन ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत 97 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ऋषभ पंत ने 65 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
A sensational knock from @RishabhPant17 comes to an end just 3 short of a century. The Pujara-Pant partnership was worth 148 runs #TeamIndia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
Australia take the new ball.
Details - https://t.co/C5z4LWkpXi pic.twitter.com/eTRrCtmYWM
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत को पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर गेंद लगी थी. भारत की पहली पारी जब 244 रन पर सिमटी तो ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए. हालांकि स्कैन में पता चला कि ऋषभ पंत को कोई फ्रैक्चर नहीं है. वह गंभीर दर्द में थे, लेकिन पांचवें दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे.
5️⃣0️⃣
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
Batting at No. 5 today, Rishabh Pant brings up his half-century in just 64 balls. What a fine knock this has been. 👏🏾😎 #TeamIndia #AUSvIND
Details - https://t.co/lHRi0PWEbs pic.twitter.com/0qyu3UZBXh
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर कोई विकेटकीपर बल्लेबाजी या फिर विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो जाता है तो सिर्फ विकेटकीपिंग के लिए उसकी जगह साथी विकेटकीपर ले सकता है.
Pant's enjoying himself out there now!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/FTob8nSVtC
ऋषभ पंत ने पहली पारी में 36 रनों की पारी खेली थी. दूसरी ओर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने के लिए उतर सकते हैं. बता दें कि जडेजा को पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मिशेल स्टार्क की गेंद अंगूठे पर लगी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं. जडेजा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए थे और एक शानदार थ्रो से स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत किया था.