scorecardresearch
 

Syed Mustaq Ali Trophy: सरवन कुमार ने मचाया धमाल, फाइनल में पहुंचीं तमिलनाडु की टीम

तमिलनाडु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेले गए पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement
X
P Saravana Kumar (@BCCI)
P Saravana Kumar (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SMAT के फाइनल में पहुंची तमिलनाडु की टीम 
  • हैदराबाद को दी आठ विकेट से करारी शिकस्त

तमिलनाडु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेले गए पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी. अब फाइनल में तमिलनाडु का मुकाबला कर्नाटक और विदर्भ के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम के साथ होगा.

Advertisement

तमिलनाडु की जीत में मध्यम गति के तेज गेंदबाज पी सरवन कुमार की अहम भूमिका रही. सरवन कुमार ने 3.3 ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए. तमिलनाडु के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में राहिल शाह के 12 रन पर विकेट के बाद यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा रहा.

... हैदराबाद की पारी का हाल

तमिलनाडु के गेंदबाजों ने कप्तान विजय शंकर के पहले गेंदबाजी को सही साबित किया. नतीजतन 18.3 ओवर में हैदराबाद की पूरी टीम 90 रनों के स्कोर पर समेट गई. केवल तनय त्यागराजन (24 गेंदों में 25 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए.

सरवन ने सबसे ज्यादा नुकसान पहले ही कर दिया क्योंकि वह शीर्ष क्रम के पतन जिम्मेदार थे. सरवन ने इस दौरान विपक्षी कप्तान तन्मय अग्रवाल (1) और फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (8) जैसे खिलाड़ियों को चलता किया. ऐसे में हैदराबाद की टीम का स्कोर एक समय 6.2 ओवरों में 5 विकेट पर 30 रन था.

Advertisement

यह जल्द ही 6 विकेट पर 39 हो गया, जब रवि तेजा को एम मोहम्मद ने 9 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. फिर त्यागराजन और चामा मिलिंद (8) ने साहस का परिचय दिया, जिससे हैदराबाद की टीम कुछ सम्मान दिया. त्यागराजन ने सरवना की गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया और उसके बाद एक चौका लगाया. फिर एक और बड़ा शॉट उनके पतन का कारण बना.

सरवन के अलावा लेग स्पिनर एम अश्विन (4 ओवर में 2/13) और एम मोहम्मद (तीन ओवर में 2/12) ने भी हैदराबाद के बल्लेबाजों को काबू में रखने में मदद की. स्पिनर आर साई किशोर (1/19) ने भी एक विकेट लिया.

...ऐसी रही तमिलनाडु की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने फॉर्म में चल रहे एन जगदीशन (1) और हरि निशांत (14) का विकेट गंवा दिया. दोनों  ओपनरों को रक्षण रेड्डी (2/23) ने आउट किया. इसके बाद प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (नाबाद 34) और कप्तान शंकर (नाबाद 43) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

सुदर्शन ने धाराप्रवाह बल्लेबाजी की और कुछ स्टाइलिश शॉट लगाए. वहीं विजय शंकर ने सावधानी से शुरुआत की और अपनी आंख जमने बाद आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. उन्होंने 15वें ओवर में रक्षण रेड्डी की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर खेल को समाप्त कर दिया.

Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी फाइनल में तमिलनाडु की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2019-20 के सीजन में कर्नाटक ने फाइनल में तमिलनाडु को मात दी थी. वहीं पिछले सीजन में बड़ौदा को हरा तमिलनाडु की टीम चैंपियन बनी थी. 



 

Advertisement
Advertisement