पंजाब ने मंगलवार को कर्नाटक को 44 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा के नवीनीकरण के बाद यह इस मैदान पर खेला गया पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. जिसमें शुरू से लेकर आखिर तक पंजाब ही छाया रहा.
पंजाब ने टॉस जीतकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 17.2 ओवरों में 87 रनों पर ढेर कर दिया. पंजाब ने 12.4 ओवरों में एक विकेट पर 89 रन बनाकर जीत दर्ज की.
ग्रुप ए में अपने सभी मैच जीतने वाले पंजाब ने छोटे लक्ष्य के सामने पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा (4) का विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन (37 गेंदों पर नाबाद 49) और कप्तान मनदीप सिंह (33 गेंदों पर नाबाद 35) ने कर्नाटक के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.
Punjab march into the semifinals! 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2021
The Mandeep Singh-led unit put up a fine show and beat Karnataka by nine wickets at the Motera Stadium in the #QF1 of the #SyedMushtaqAliT20. 👍👍 #KARvPUN
Scorecard 👉 https://t.co/pOwe3Zwyuo pic.twitter.com/Yt3Cns6S7b
प्रभसिमरन ने 2 चौके और 3 छक्के तथा मनदीप ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की अटूट साझेदारी की.
इससे पहले पंजाब के गेंदबाजों की तूती बोली. अनुभवी सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिये. उनके अलावा संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए.
कर्नाटक के केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अनिरुद्ध जोशी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस गोपाल (13), कप्तान करुण नायर (12) और देवदत्त पडिक्कल (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही तमिलनाडु टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.