अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से कई कमाल कर चुके वीरेंद्र सहवाग फिलहाल टी-10 लीग में खेल रहे हैं. 39 साल के सहवाग 'मराठा अरेबियंस टीम' की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनकी बेहद खराब शुरुआत हुई है. एक ओर जहां उनकी टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया अपना पहला मैच गंवाया, बल्कि खुद भी पहली ही गेंद पर आउट होकर 'अनचाहा रिकॉर्ड' अपने नाम कर लिया. सहवाग छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.
टी-20 डेब्यू में 0 के बाद टी-10 में भी शून्य
सहवाग न केवल टी-10 लीग के अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हुए, बल्कि 16 जून 2003 (लेसिस्टर) में टी-20 में डब्यू करते हुए भी शून्य पर आउट हो गए थे. तब लेसिस्टरशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के गेंदबाज क्रिस सिल्वरवुड ने उनका विकेट लिया था.
...वीरू ने दिया अफरीदी को हैट्रिक का मौका
मजे की बात यह है कि पख्तून्स टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने सहवाग को एलबीडब्ल्यू कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही अफरीदी ने टी-10 क्रिकेट लीग की पहली 'तिकड़ी' अपने नाम की.
ऐसे बनी अफरीदी की हैट्रिक
ओवर- 4.1 : रिली रोसोउ (5) कैच
ओवर- 4.2 : ड्वेन ब्रावो (0) एलबीडब्ल्यू
ओवर- 4.3 : वीरेंद्र सहवाग (0) एलबीडब्ल्यू
इस हैट्रिक की बदौलत पख्तून्स टीम ने मराठा अरेबियंस को 96/7 रन पर रोक दिया और यह मैच 25 रनों से जीत लिया.
That's how he done it!@SAfridiOfficial you beauty 😘❤️
Must say it was his day, treat to watch...!!!#BusAbDus #T10League pic.twitter.com/1oBorGtC7M
— Adil Malik (@aadimalik10) December 14, 2017