इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अब दुनियाभर के क्रिकेटर 10 ओवर के खेल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट से इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 4 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिनमें 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान भी शामिल हैं.
दरअसल, यूएई में एक टी-10 लीग खेली जाती है. यह टूर्नामेंट 2017 में शुरू किया गया था, जिसका 5वां सीजन 19 नवंबर से शुरू हो गया है. यह पूरा टूर्नामेंट पिछली बार की तरह ही अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन में 8 टीमें खेली थीं, जबकि इस 2021-22 सीजन में सिर्फ 6 टीमें ही खेलेंगी. तीन टीमें पुणे डेविल्स, कलंदर्स और मराठा अरेबियंस अगले सीजन से नहीं खेलेंगी, जबकि चेन्नई ब्रेव एक नई टीम टूर्नामेंट में शामिल की गई है.
शेख जायद स्टेडियम में होंगे सभी मैच
हाल ही में शेख जायद स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के भी कुछ मैच खेले गए थे, जिसका सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ था. यह मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इससे ठीक पहले आईपीएल के दूसरे फेज के भी कुछ मैच इसी मैदान पर खेले गए थे. आईपीएल 2020 सीजन भी पूरा यूएई में ही खेला गया था, जिसके कुछ मैच भी इसी मैदान पर हुए थे.
Make sure your sound is on for this one! 🔊🤯@kennarlewis out in the middle preparing for today’s opening match 💪#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/h7Xz6M2RAc
— T10 League (@T10League) November 19, 2021
यह भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे
इस बार टूर्नामेंट में यूसुफ पठान, अभिमन्यु मिथुन, कौनेन अब्बास और नव पद्रेजा जैसे खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे. यूसुफ जैसे टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी चेन्नई ब्रेव के लिए खेलेंगे. अभिमन्यू मिथुन और कौनेन अब्बास टूर्नामेंट में नदर्न वॉरियर्स टीम के लिए खेलते दिखेंगे, जबकि नव पद्रेजा डेक्कन ग्लेडियटर्स टीम में खेलेंगे.
टीम: भारतीय खिलाड़ी
चेन्नई ब्रेव: यूसुफ पठान
डेक्कन ग्लेडियटर्स: नव पद्रेजा
नदर्न वॉरियर्स: अभिमन्यु मिथुन और कौनेन अब्बास
कहां और कब देख सकेंगे मैच
6 टीमें के बीच फाइनल समेत कुल 35 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5, साढ़े 7 और साढ़े 9 बजे से खेले जाएंगे. यह मैच कलर्स सिनेप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल पर देख सकेंगे. ऑनलाइन देखने के लिए वूट्स एप और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जियो सब्सक्राइबर्स के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा. वे जियो टीवी पर भी मैच का मजा ले सकेंगे.