पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश ने टी-20 मैच में भी पड़ोसी मुल्क को हरा डाला. एकमात्र टी-20 मैच की सीरीज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
अनुभवी शाकिब अल हसन और शब्बीर रहमान ने पचासा जड़ा जिसके दम पर बांग्लादेश ने 22 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने इससे पहले वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और टी20 मैच में भी वह पाकिस्तान पर हर विभाग में अव्वल रहा.
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी टीम पांच विकेट पर 141 रन ही बना पाई. अपना पहला मैच खेल रहे मुख्तार अहमद ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि हैरिस सोहेल ने नॉटआउट 30 और मोहम्मद हफीज ने 26 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकर रहमान ने 20 रन देकर दो विकेट लिए.
बांग्लादेश ने शाकिब (41 गेंदों पर नॉटआउट 57) और शब्बीर रहमान (32 गेंदों पर नॉटआउट 51) के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रन की अटूट साझेदारी के दम पर केवल 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तमीम इकबाल (14) सहित अपने तीन विकेट 38 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद शाकिब ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए जबकि शब्बीर की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है. शब्बीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इनपुट भाषा से