scorecardresearch
 

Deepak Chahar: दीपक चाहर को लौटने में होगी देरी, और 4-5 हफ्ते रहेंगे बाहर

तेज गेंदबाज दीपक चाहर फिट नहीं हैं. उन्हें पूरी तरह फिट होने में और चार-पांच हफ्ते लगेंगे. वह चोट के कारण IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.

Advertisement
X
T20 Specialist Deepak Chahar (@BCCI)
T20 Specialist Deepak Chahar (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर टीम इंडिया के टी20 विशेषज्ञ
  • चोटिल चाहर आईपीएल से भी रहे थे बाहर

भारत के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. अब उन्हें इस चोट से पूरी तरह उबरने में और चार से पांच हफ्ते का समय लगेगा. 

Advertisement

29 साल के चाहर और एक अन्य केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से उबर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में टी नटराजन के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. 22 साल के  स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर के प्रतिनिधित्व के लिए इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं.

वॉशिंगटन सुंदर लंकाशायर के लिए खेलेंगे

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘वॉशिंगटन पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उन्हें लय हासिल करने के लिए मैदान में समय देना होगा, जो उन्हें केवल लाल गेंद के क्रिकेट में मिलेगा. वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहे हैं. इससे वह बेहतर स्थिति में रहेंगे.’

कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले चाहर एनसीए में अपने सुबह के सत्र के दौरान अच्छी स्थिति में दिखे.

Advertisement

दीपक चाहर बोले- मेरी रिकवरी अच्छी चल रही है

उन्होंने अपने रिहैब सत्र के बाद कहा, ‘मैं अपने रिहैब कार्यक्रम के अनुसार अभी एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी अभ्यास कर रहा हूं. मेरी रिकवरी (चोट से उबरना) काफी अच्छी चल रही है और मुझे लगता है कि मुझे मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह और लगेंगे.’

राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा तब तक उनका फिट होना संभव नहीं होगा.

नहीं लगता कि इंग्लैंड T20 के लिए फिट हो पाएंगे

उन्होंने कहा, ‘जहां तक रिकवरी का सवाल है, यह एक कदम दर कदम प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड टी20 के लिए फिट हो पाऊंगा. एक बार जब मैं मैच फिट हो जाता हूं, तो मुझे अपनी फिटनेस की जांच के लिए कुछ क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे.’

चाहर हालांकि यहां बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान सहज दिखे. उन्हें उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे. इस स्विंग गेंदबाज ने कहा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर ऐसा नहीं कह सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कोशिश करूंगा कि तब तक फिट हो जाऊं.’

Advertisement

भारत को वेस्टइंडीज में 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं.

Advertisement
Advertisement