scorecardresearch
 

T20 WC: ‘चैम्पियन’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का खुलासा- ‘अनफिट’ था फिर भी फाइनल खेला

मैथ्यू वेड ने हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंदों में नाबाद 41 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी,.

Advertisement
X
David Warner and Matthew Wade. (Getty)
David Warner and Matthew Wade. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैथ्यू वेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं
  • पाकिस्तान पर AUS की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका थी

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. 33 साल के इस चैम्पियन खिलाड़ी ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल उनके देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में खिंचाव के साथ खेले थे.

Advertisement

मैथ्यू वेड ने हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंदों में नाबाद 41 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी,.

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया और इस विकेटकीपर का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है.

वेड ने क्रिकेट.कॉम.एयूसे कहा, ‘यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उसके बाद मैं नहीं खेलूंगा (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट). अब यही मेरा लक्ष्य है.’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में ग्रेड दो के खिंचाव के साथ खेले थे. उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान यह समस्या हुई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था. अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता.’

वेड ने कहा, ‘मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा.’

कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर ने उनका स्कैन कराया, वह नतीजा नहीं जानना चाहते थे, लेकिन मुझे पता था... ग्रेड दो की चोट के साथ खेलना मुश्किल होने वाला था.’

उधर, कप्तान फिंच की अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्होंने खुलासा कि आईसीसी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

Live TV

Advertisement
Advertisement