scorecardresearch
 

IND vs NZ:ऑकलैंड में आज T-20 जंग, कोहली फिर लगा सकते हैं केएल राहुल पर दांव

सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. इस दौर पर भारतीय टीम की परीक्षा होनी है खासकर उसकी गेंदबाजी की. यह मैच दोपहर12.20 बजे शुरू होगा.

Advertisement
X
विराट कोहली (फाइल)
विराट कोहली (फाइल)

Advertisement

  • सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में
  • राहुल दोहरी भूमिका में दिख सकते हैं, तो कटेगा पंत का पत्ता?

ऑस्ट्रेलिया जैसी बराबरी की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा से मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड में है. उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जो इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा.

बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे कोहली

यही न्यूजीलैंड है, जिसने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत को मात दे उसके विश्व कप जीतने के अभियान को रोक दिया था. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि साफ कह दिया है कि इस दौरे पर कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

Advertisement

kohli_012420084616.jpg

राहुल को मिल सकता है कीपिंग का जिम्मा

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत के स्थान पर लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी और संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने ऐसे संकेत दे दिए हैं की राहुल दोहरी भूमिका में दिख सकते हैं. संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कोहली उन्हें एक और मौका देते हैं या नहीं.

बुमराह के लिए लय हासिल करने का मौका

भारतीय टीम को इस दौर पर अपनी गेंदबाजी को एक बार फिर परखने का मौका मिलेगा, क्योंकि टी-20 टीम में कुछ युवा गेंदबाज भी हैं जो विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद लौटकर उतने प्रभावी नहीं दिख रहे हैं जितने वो हुआ करते थे. इस सीरीज में उनके पास भी लय हासिल करने का मौका है क्योंकि न्यूजीलैंड में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद होती हैं.

नवदीप सैनी ने हालिया दौर में अच्छा करते हुए अपनी दावेदारी पेश की है. इस सीरीज में भी उनके पास अपने आप को विदेशी जमीन पर साबित करने का मौका है, यही शार्दुल ठाकुर को लेकर है.

बल्लेबाजी में भारत को हालांकि थोड़ी निराश हुई है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन एक बार फिर चोटिल हो कर बाहर हो गए हैं. धवन ने चोट से बाद ही श्रीलंका सीरीज में वापसी की थी.

Advertisement

अगर न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो टीम का आत्मविश्वास हिला हुआ है और इसका कारण ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 से हार है. भारत के खिलाफ सीरीज में टीम के सामने मुश्किलें कम नहीं हैं. ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और जिमी नीशाम चोट के कारण बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement