scorecardresearch
 

T20 World Cup Team India: 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बन रही वेब-सीरीज, जानें कब होगी ये रिलीज

साल 2007 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. अब भारतीय टीम की उस यादगार जीत पर एक वेब-सीरीज बन रही है जिसका निर्माण यूके की एक प्रोडक्शन हाउस कर रही है. वेब-सीरीज में प्रशंसकों को यह देखने को मिलेगा कि कैसे भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई.

Advertisement
X
T20 World Cup
T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इस हार के चलते भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था. टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर पाई है. साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए शुरुआती संस्करण में एमएस धोनी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

अब उस जीत के 15 साल बाद फैन्स को एक बार फिर से भारतीय टीम के विनिंग मोमेंट्स को फिर से जीने का मौका मिलेगा. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर एक वेब-सीरीज बन रही है. निर्माताओं ने अभी वेब-सीरीज के टाइटल का खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक बात साफ है कि इस वेब-सीरीज में प्रशंसकों को यह देखने को मिलेगा कि कैसे भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई. वेब-सीरीज में विजेता टीम के सभी 15 खिलाड़ी और एक ए-लिस्ट अभिनेता की भी उपस्थिति होगी.

यूके की प्रोडक्शन हाउस बना रही यह वेब-सीरीज

वेब-सीरीज का निर्माण यूके स्थित प्रोडक्शन हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन आनंद कुमार द्वारा किया जा रहा है. आनंद कुमार इससे पहले 'दिल्ली हाइट्स' और 'जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. यह वेब-सीरीज साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में रिलीज मिलेगी. इसकी दो-तिहाई शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. इसके बारे में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.इस खबर को सबसे पहले ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रना का अहम योगदान दिया था.

श्रीसंत ने लपका था मिस्बाह का कैच

जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान ने एक समय अपने छह विकेट 77 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन मिस्बाह उल हक (43 रन) भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हो गए और उन्होंन पाकिस्तान को जीत की स्थिति में ला खड़ा कर दिया था. पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर छह रन बनाने थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों लपकवाकर भारत की जीत पक्की कर दी.

फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया

फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर व्यस्त है. इस दौरे में रोहित शर्मा समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या टी20 और शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी कर रहे. टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच बारिश के कारण धुल गया. वेलिंगटन में जमकर बारिश होती रही जिसके चलते खेल हो पाना असंभव था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement