scorecardresearch
 

गौतम गंभीर का T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान, स्क्वॉड में न हो कोई बदलाव

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का सपोर्ट किया जाना, चाहे कुछ खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म जैसा भी भी हो. टी20 विश्व कप के लिए चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों के फॉर्म में गिरावट आई है. 

Advertisement
X
Gautam Gambhir (PTI)
Gautam Gambhir (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यकुमार यादव सरीखे कुछ खिलाड़ी हैं आउट ऑफ फॉर्म
  • शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ने किया है शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का सपोर्ट किया जाना, चाहे कुछ खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म जैसा भी भी हो. टी20 विश्व कप के लिए चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों के फॉर्म में गिरावट आई है. 

Advertisement

यहां तक कि आईपीएल के यूएई लेग में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हार्दिक पंड्या का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 10 अक्टूबर तक अंतिम 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने का प्रावधान है. ऐसे में 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बदलाव की चर्चा जोरों पर है.

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मैं किसी को हटाना नहीं चाहूंगा, बिल्कुल नहीं. जब आप 15 को चुनते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें भरोसे के कारण चुना गया था न कि उम्मीदों के चलते. क्योंकि उम्मीद के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करना शायद आपको कहीं नहीं ले जाए. यदि आप चयन समिति की बैठक में पूरी तरह से आश्वस्त थे कि ये 15 हमें टी 20 विश्व कप जिता सकते हैं, तो इसके साथ जाएं. चाहे उनकी फॉर्म अच्छी या खराब कुछ भी हो.' 

Advertisement

आईपीएल 2021 के यूएई लेग में ओपनर शिखर धवन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन गंभीर का मानना है कि चयनकर्ताओं को‌ अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए.

गंभीर ने कहा, 'ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो अच्छे फॉर्म में रहते हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के अंत में उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं होता है. मैं तब तक 15 सदस्यीय टीम में बदलाव नहीं करूंगा, जब तक कोई चोटिल न हो. इस सिद्धांत में मत पड़ो कि अगर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो उसे किसी और खिलाड़ी से बदला जा सकता है. सच कहूं तो भारतीय क्रिकेट में यही समस्या है. 

गौरतलब है कि भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement