T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्डकप 2021 को खत्म हुए अभी दो दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन अभी से ही अगले साल होने वाले वर्ल्डकप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 2022 का टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में होना है, आईसीसी की ओर से अब उन शहरों का ऐलान कर दिया गया है जहां पर ये मैच खेले जाएंगे.
आईसीसी द्वारा जानकारी दी गई है कि 2022 का टी-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. अगले साल भी कुल 45 मैच होंगे, ये सभी मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी में होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडस में 13 नवंबर, 2022 को खेला जाएगा. जबकि 9 और 10 नवंबर को सिडनी, एडिलेड में सेमीफाइनल 1, सेमीफाइनल 2 खेला जाएगा.
Australia’s men have the chance to defend their title on home soil!
— ICC (@ICC) November 16, 2021
Host cities for next year’s #T20WorldCup confirmed 👇https://t.co/BRRO3HLoQU
इस वर्ल्डकप की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, रनर-अप न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें अभी से ही सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं.
जबकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की टीमें राउंड-1 का हिस्सा होंगी. अन्य चार टीमों का चयन क्वालिफिकेशन राउंड के तहत किया जाएगा, जिन्हें बाद में राउंड-1 खेलना होगा और फिर चार टीमों का चयन सुपर-12 के लिए किया जाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन पहले 2020 में भारत में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था. ऐसे में 2021 में इसका आयोजन किया गया है और इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट किया गया, हालांकि आधिकारिक रुप से होस्ट भारत ही रहा. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्डकप जीता.