scorecardresearch
 

T20 World CUP 2022: आईसीसी की कैसी प्लानिंग? बारिश बनी वर्ल्ड कप के लिए सिरदर्द, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने उठाए सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश जमकर खलल डाल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को भी दो मुकाबलों को रद्द करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि जब मेलबर्न में बारिश हो रही है तो मुकाबलों को डॉकलैंड्स स्टेडियम में कराया जा सकता था.

Advertisement
X
ENG vs AUS Match Abandoned
ENG vs AUS Match Abandoned

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश जमकर खलल डाल रही है. शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दो मुकाबले खेले जाने थे. पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होनी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना था. लेकिन बारिश के चलते इन दोनों ही मैचों को रद्द करना पड़ा.

Advertisement

डॉकलैंड्स स्टेडियम में रूफ सिस्टम मौजूद

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मुकाबलों के धुलने पर प्रतिक्रिया दी है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि जब मेलबर्न में बारिश हो रही है तो मुकाबलों को डॉकलैंड्स स्टेडियम में कराने का विकल्प है, लेकिन यह आईसीसी पर निर्भर करता है कि वह मैचों को इस स्टेडियम में शिफ्ट करते हैं या नहीं. गौरतलब है कि डॉकलैंड्स स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से लगभग 5 किमी की दूरी पर है. डॉकलैंड्स स्टेडियम में छत की सुविधा भी मौजूद है यानी कि बारिश के आने पर भी मुकाबला जारी रह सकता है.

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई एमसीजी में खेलना पसंद करता है. आप मौसम की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप को पता होगा कि यह है कि मेलबर्न के प्रशंसक आमतौर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में आते हैं. शायद एमसीजी से कोई बेहतर स्टेडियम नहीं है जहां आप खेलना चाहते हैं. जब भी आप रूफ वाले स्टेडियमों में खेलना चाहते हों, यह शेड्यूलिंग पर निर्भर होता है. डॉकलैंड्स स्टेडियम सड़क के किनारे है, लेकिन क्रिकेट के उद्देश्य से तैयार नहीं किया गया था. बीबीएल के मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं.'

Advertisement

डॉकलैंड्स में मैच खेले जा सकते थे: मैक्डोनाल्ड

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने आगे बताया, 'यह बहुत निराशाजनक है. साल के इस समय और गर्मियों की शुरुआत में यही होता है. इस मौसम में हमेशा बारिश होने की संभावना होती है और यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. निराशाजनक बात यह भी है कि सड़क पास एक स्टेडियम है जिस पर छत है. ताकि आप वहां क्रिकेट खेल सकें. इसलिए हम बहुत क्रिकेट खेल सकते थे.'

वर्षा से प्रभावित हुए ये मुकाबले

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबलों का धुलना टीमों के समीकरण को बिगाड़ रहा है. अबतक कुल चार मुकाबले धुल चुके हैं. आज (28 अक्टूबर) जहां दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. वहीं पिछले दिनों SA-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच भी बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. यही नहीं डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत आयरलैंड ने एक मैच में इंग्लैंड को मात दे दी थी. यदि वह मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालती तो शायद इंग्लैंड मुकाबला जीत गया रहता. ऐसे में आईसीसी की प्लानिंग पर सवाल उठना लाजिमी है.


 

Advertisement
Advertisement