scorecardresearch
 

IND vs BAN T20 World Cup 2022: 'यही हमारी कहानी रही है...', भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का छलका दर्द

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. करीबी मुकाबले में हार झेलने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द छलक पड़ा. शाकिब ने कहा कि उनकी टीम हर बार भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के करीब आ जाती है लेकिन लाइन फिनिश नहीं कर पाती.

Advertisement
X
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में हार झेलने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द छलक पड़ा है. शाकिब अल हसन ने कहा है कि उनकी टीम हर बार भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के करीब आ जाती है लेकिन फिनिश लाइन नहीं पार कर पाती.

Advertisement

यह एक शानदार खेल था: शाकिब

शाकिब ने मैच की समाप्ति के बाद, 'यही हमारी कहानी रही है कि जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो हम मुकाबला जीतने के करीब पहुंच जाते हैं लेकिन हम लाइन फिनिश नहीं करते हैं. यह शानदार खेल था जिसका दोनों टीमों ने लुत्फ उठायाऔर हम यही चाहते थे. अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना होता है. लिटन दास हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जिस तरह से लिटन दास ने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे काफी गति मिली और यह विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री होने के चलते टारगेट का पीछा कर सकते हैं.'

मैच से जुड़ी पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें

भारत का टॉप-4 काफी खतरनाक: शाकिब

शाकिब ने आगे बताया, 'भारत के टॉप-4 पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं. हमारी योजना उन 4 खिलाड़ियों को जल्दी आउट करने की थी और इसलिए हमने तस्कीन अहमद से शुरुआत में ही चारों ओवर करवा लिया. दुर्भाग्य से तस्कीन ने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती थे. हम इस विश्व कप में हम काफी रिलैक्स हैं और क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. हमें एक और मैच खेलना है और हम उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

Advertisement

क्लिक करें- बांग्लादेश पर जीत से ग्रुप टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में जाना तय, पाकिस्तान को झटका!

कोहली-राहुल ने जड़े शानदार अर्धशतक

टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके की मदद से 16 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

लिटन दास ने भारत के उड़ा दिए थे होश!

जवाब में बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. ओपनर लिटन दास ने अपनी तूफानी पारी के दम पर एक वक्त भारतीय टीम के होश उड़ा दिए थे, लेकिन बारिश के चलते बांग्लादेशी पारी का मोमेंटम गड़बड़ा गया और वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. वही नुरुल हसन ने नाबाद 25 और नजमुल हुसैन शंतो ने 21 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement