scorecardresearch
 

PAK vs ENG Final T20 WC: बेन स्टोक्स ने कैसे तोड़ा पाकिस्तान का सपना, पढ़ें WC फाइनल की पूरी कहानी

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित कर दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 चैम्पियन बनने में कामयाब रही हैं. इससे पहले साल 2010 के सीजन में भी उसने खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
X
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी. मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

इंग्लैंड को लगे थे शुरुआती झटके

138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स का विकेट गंवा दिया, जो शाहीन आफरीदी की बॉल पर बोल्ड हुए. इसके कुछ देर बाद फिल सॉल्ट भी 10 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार बन गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 32 रन हो गया. बाद में पाकिस्तान को जोस बटलर का विकेट मिल गया जिसने पाकिस्तान के लिए उम्मीदें जगा दी. बटलर के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 45 रन था.

मैच की पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें

बेन स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी

इसके बाद हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. ब्रूक को शादाब खान ने चलता किया जो 20 रन बनाने में कामयाब रहे. लेकिन पाकिस्तान के लिए विकेट लेने के बाद भी मुसीबत कम नहीं हुई. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने मोईन अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. मोईन अली ने 19 रनों की पारी खेली. वहीं बेन स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

Advertisement

पाकिस्तान की रही थी धीमी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम को कप्तान बाबर आजम (28 बॉल 32 रन) और मोहम्मद रिजवान (14 बॉल पर 15 रन) ने धीमी शुरुआत दिलाई. पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने एक फुल लेंथ पर रिजवान को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप का अंत किया. इसके बाद क्रीज पर उतरे मोहम्मद हारिस (12 गेंद में आठ रन) लेग-स्पिनर राशिद के सामने जूझते नजर आए और उन्हीं का शिकार बने.

शान मसूद ने खेली उपयोगी पारी

हालांकि बाबर आजम ने दो चौके लगाए लेकिन फिर भी वह रन गति बढ़ाने में असफल रहे. बाबर को आदिल राशिद ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. उधर शान मसूद (28 गेंद में 38 रन) अपने कप्तान से कहीं आक्रामक थे और उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से एक ही ओवर में 14 रन भी बनाए.

फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार अहमद (0) छह गेंद खेलने के बाद स्टोक्स का शिकार हुए जिससे 13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 85 रन था. जब ऐसा लग रहा था कि मसूद बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं तभी सैम कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए. फिर शादाब खान का विकेट पाकिस्तान ने गंवा दिया जो क्रिस जॉर्डन का शिकार बने.

Advertisement

कुरेन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

छह विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह दबाव में आ चुकी थी और 20 ओवरों में बाबर ब्रिगेड आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. सैम कुरेन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर इस बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की. वहीं आदिल राशिद भी पीछे नहीं रहे और दो खिलाड़ियों को आउट किया. 

अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब:
• 2007- भारत
• 2009- पाकिस्तान
• 2010- इंग्लैंड
• 2012- वेस्टइंडीज
• 2014- श्रीलंका
• 2016- वेस्टइंडीज
• 2021- ऑस्ट्रेलिया
• 2022- इंग्लैंड

 

Advertisement
Advertisement