scorecardresearch
 

Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली का फैन बना यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पाकिस्तान के खिलाफ इनिंग की तुलना भगवद गीता से की

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली की इस पारी से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल काफी प्रभावित हैं. ग्रेग चैपल ने कोहली की पारी की तुलना भगवद गीता से करते हुए इसे 'ईश्वर का गीत' करार दिया.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अबतक दो मुकाबले खेलकर बगैर आउट हुए 164 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की दिल जीतने वाली इनिंग खेली थी. वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से शानदार 62 रन निकले थे. पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली की पारी बेहद खास थी. खुद विराट ने इस पारी को अपने करियर का बेस्ट इनिंग कहा था.

Advertisement

अब विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल भी काफी प्रभावित हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने विराट कोहली को ऑल फॉर्मेट का भारतीय बल्लेबाज करार दिया. यही नहीं ग्रेग चैपल ने कोहली की 82 रनों की पारी की तुलना भगवद गीता से करते हुए उसे ईश्वर का गीत (Song of God) की संज्ञा दी. ग्रेग चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह कोहली ने पिछले रविवार अपने प्रतिद्वंदी को निर्ममता से चारों खाने चित किया, वैसा पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.

यह इनिंग 'ईश्वर का गीत': चैपल

ग्रेग चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, 'कोहली मेरे समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज हैं. केवल महानतम खिलाड़ियों के पास ही अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता होती है. कोहली के पास वह है. इस मामले में संभवत: टाइगर पटौदी ही उनके करीब नजर आते हैं. भगवद गीता हिंदू धर्म का एक पवित्र पुस्तक है. शाब्दिक रूप से अनुवाद में इसका अर्थ 'ईश्वर का गीत' है. कोहली ने एक ऐसी पारी खेली जो 'ईश्वर के गीत' के करीब थी.'

Advertisement

उन्होंने बिल्ली की तरह परेशान किया: चैपल 

चैपल कहते हैं, 'ऊन के नए छल्ले के साथ खेलने वाली बिल्ली की तरह कोहली ने पहले परेशान किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को तार-तार कर दिया. चैपल ने आगे बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी ने टी20 क्रिकेट को वैध बना दिया.

उन्होंने कहा, 'यह ऐसी पारी थी जिसमें बल्लेबाजी की कला भी देखने को मिली. मैंने जितनी क्रिकेट देखी है ऐसा कोई नहीं कर पाया. यह एक ऐसी पारी भी थी जिसने टी20 क्रिकेट को वैध बना दिया. अब कोई टी20 क्रिकेट को केवल मनोरंजन का साधन बताकर खारिज नहीं कर सकता.'

कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड

विराच कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं. इस तरह कोहली उनसे सिर्फ 27 रन ही पीछे हैं. यह रिकॉर्ड भी अगले मैच में टूट सकता है. विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में औसत लाजवाब है कोहली ने अब तक 23 मैचों में 89.90 की औसत से 989 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन हैं, जिनका औसत 88.33 का रहा था.
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement