scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: बारिश में धुले दो मैच, ग्रुप-1 से कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी टीमें? जानें पूरा गणित

टी20 वर्ल़्ड कप में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को बारिश के कारण ग्रुप-2 के दो मुकाबलों को रद्द करना पड़ा. इन दो मैचों के धुलने के बाद ग्रुप-1 की टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है. इस ग्रुप में शामिल टीमों इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच महज एक अंक का फासला है.

Advertisement
X
जोस बटलर अंपायरों से बातचीत करते हुए
जोस बटलर अंपायरों से बातचीत करते हुए

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार (28 अक्टूवार) को दो मुकाबलों का आयोजन होना था. पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच टक्कर होनी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टक्कर होनी थी. लेकिन बारिश के चलते मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले  इन दोनों मैचों को रद्द करना पड़ा. इन दो मैचों के धुलने के बाद ग्रुप-1 की टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस अब और रोमांचक हो गई है. 

Advertisement

ग्रुप-1 अब पूरी 'ग्रुप ऑफ डेथ' बन चुका है. इस ग्रुप में शामिल टीमों इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच महज एक अंक का फासला है. इन छह टीमों से कोई भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुआ है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के 3-3 अंक हैं. जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अब तक 2-2 अंक अर्जित किए हैं. हालांकि अफगानिस्तान और खराब नेट रनरेट का सामना कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आगे का सफर जरूर मुश्किल दिख रहा है. आइए जानते हैं ग्रुप-1 की मौजूदा स्थिति के बारे में.

क्लिक करें- टीम इंडिया की 'अग्निपरीक्षा' अभी बाकी... ये खामियां कर रहीं परेशान

न्यूजीलैंड: फिलहाल टेबल में टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने एक में जीत दर्ज की है और उसका एक मुकाबला रद्द हो गया. यानी कीवी टीम के फिलहाल 3 अंक हैं और वह टॉप पर है. अब न्यूजीलैंड को इंग्लैंड, आयरलैंड और श्रीलंका से मुकाबला खेलना है.. यदि न्यूजीलैंड की टीम ये तीन मैच जीत जाती है तो उसके 9 अंक हो जाएंगे, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त होगा.

Advertisement

इंग्लैंड: दूसरे नंबर पर मौजूद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के तीन मैचों में 3 अंक हैं और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी दोनों गेम जीतने होंगे. इंग्लैंड को आने वाले दिनों में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का सामना करना है. 'मेन इन रेड' का लक्ष्य इन दो मैचों को जीतकर अगले दौर में जगह बनाने पर होगा. इंग्लैंड का नेट रनरेट पॉजिटिव में है जो उसके लिए अच्छी बात है.

आयरलैंड: तीसरे स्थान पर काबिज आयरलैंड ने पहले दौर में शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर-12 चरण के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि, एंड्रयू बालबर्नी की अगुवाई वाली टीम को सुपर-12 के पहले ही गेम में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. फिर आयरिश टीम ने उलटफेर करते हुए  इंग्लैंड को 5 रनों (DLS प्रणाली से) से हराया. जबकि अफगानिस्तान के साथ उसका मुकाबला रद्द हो गया. आयरलैंड को सेमीफाइनल की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए बाकी सभी मैच जीतने होंगे ताकि वब सात अंक तक पहुंच सके.

group1

ऑस्ट्रेलिया: एक जीत एक हार और एक मुकाबले के रद्द होने के चलते मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल अंक तालिका में  चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पहले तो अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. यदि कंगारू टीम आखिरी दो मैच जीत लेती है तो उसके 7 अंक हो जाएंगे. तब भी उसका सेमीफाइनल में जाना कन्फर्म नहीं होगा. यदि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हरा दिया तो मेजबान टीम के लिए क्वालिफाई करने का मौका बन सकता है. ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी दो मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान का सामना करेगी.

Advertisement

श्रीलंका: दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के दो मैचों में 2 अंक हैं और वह फिलहाल पांचवें स्थान पर है. सेमीफाइनल में जगह बनाने लिए श्रीलंका को तीनों मैच जीतने होंगे. आने वाले दिनों में उसका सामना इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से होना है. यहां तक ​​कि अफगानिस्तान से भी श्रीलंका को कड़ी चुनौती मिलेगी.

अफगानिस्तान: सुपर 12 चरण के शुरुआती गेम में अफगान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले धुल गए. इसका मतलब यह होगा कि अफगानिस्ता के तीन मैचों में सिर्फ दो अंक है. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना लगभग असभंव है क्योंकि वह उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके भी छह अंक तक ही पहुंच सकती है.

आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट, वही हारने वाली टीम को जीरो प्वाइंट मिल रहे हैं अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. जैसा कि शुक्रवार को देखने को मिला था. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement

ग्रुप-1 में बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
29 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड ब्रिस्बेन, दोपहर 1:30 बजे
1 नवंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका ब्रिसबेन, सुबह 9:30 बजे
1 नवंबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ब्रिसबेन, दोपहर 1:30 बजे
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे


 

Advertisement
Advertisement