टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब भी बरकरार हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का संशोधित टारगेट मिला था. लेकिन अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर ग्रुप-2 के समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है. अब साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा नहीं तो वह प्रतियोगिता से बाहर हो सकती है. नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ही साउथ अफ्रीका के सात अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. यदि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी.
क्लिक करें- रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार
भारत के लिए भी जीत हासिल करना जरूरी
पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा. हालिया फॉर्म को देखते हुए जिम्बाब्वे को हराने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. यदि छह नवंबर को होने वाला भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुल जाता है तब भी मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है.
अगर जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर कर दिया तो, साथ ही साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत गई तभी भारत के लिए मुश्किल आ जाएगी. ऐसे स्थिति में साउथ अफ्रीका के सात और पाकिस्तान-भारत के एक समान छह अंक होंगे. तब भारत-पाकिस्तान के बीच नेट-रन रेट का मामला बनेगा, जिसमें बाबर ब्रिगेड आगे है.
भारत अब नहीं करेगा न्यूजीलैंड का सामना!
दूसरी ओर देखें तो पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा भी पहुंचने जा रहा है. भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रह सकता है. ऐसी स्थिति में उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से हो सकता है. यदि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहेगी तो शायद उसे ग्रुप-1 की संभावित टॉपर टीम न्यूजीलैंड से भिड़ना पड़ता. 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को जिस तरीके से हराया था वो आज भी फैन्स के जेहन में है. वैसे ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड भी भारत के मुकाबले कोई कमजोर टीम नहीं है.
क्लिक करें- बांग्लादेश ने कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, मैच के बाद बढ़ा बवाल
शादाब-इफ्तिखार ने जड़े अर्धशतक
मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के एक समय 43 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. लेकिन शादाब-इफ्तिखार के बीच हुई छठे विकेट के लिए हुई 82 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. शादाब खान ने महज 22 बॉल पर 52 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान शादाब खान ने चार छ्क्के और तीन चौके लगाए. इफ्तिखार अहमद की बात करें तो उन्होंने 35 बॉल का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही प्रेशर में दिखाई दी और उसने लगातार विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीकी पारी की बात करें तो टेम्बा बावुमा ने 36 और एडेन मार्करम ने 20 रनों का योगदान दिया. शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वही शादाब खान ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.