scorecardresearch
 

IND vs SA T20 WC: इस बार अलग समय पर होगा भारत का मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे साउथ अफ्रीका संग जंग

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. भारतीय फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यह महामुकाबला किस समय खेला जाएगा. साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...

Advertisement
X
Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है. टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है और उसने अबतक लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से शिकस्त दी थी.

Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते आत्मविश्वास से लबरेज है. ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा. उधर भारतीय फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यह मैच किस समय खेला जाएगा. साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कब और किस दिन होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 30 अक्टूबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. यानी कि टॉस शाम चार बजे होगा.

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ के बीच मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अबतक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. वैसे भी पर्थ स्टेडियम का इतिहास उतना पुराना नहीं है और यहां पर अबतक केवल 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है. पर्थ स्टेडियम में साल 2019 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं

Advertisement

कहां लाइव देख पाएंगे भारत-SA के बीच का यह महामुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर उपलब्ध होगा. साथ ही स्टार नेटवर्क तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इस मैच का प्रसारण करेगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. साथ ही आप aajtak.in पर भी इस मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.


 

Advertisement
Advertisement