scorecardresearch
 

IND vs BAN T20 World Cup: भारत-बांग्लादेश के बीच आज एडिलेड में 'महाजंग', कहीं बारिश ना बिगाड़ दे रोहित ब्रिगेड का खेल

टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार (2 नवंबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के चलते भारतीय टीम की मुसीबत थोड़ी बढ़ गई है. अब रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज कर फिर से मोमेंटम हासिल करने पर होगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में 2 नवंबर (बुधवार) को भारत का सामना बांग्लादेश से होना है. भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान और नीदरलैंड पर जीत हासिल की थी. लेकिन पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के चलते उसकी मुसीबत थोड़ी बढ़ गई है. अब रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर फिर से मोमेंटम हासिल करने पर होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से खेला जाएगा.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मेन इन ब्लू ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है. टी20 रिकॉर्ड भले ही भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रहा हो. लेकिन इतिहास गवाह है कि बांग्लादेशी टीम कई मौकों पर भारत को टक्कर देने में कामयाब रही है.

क्लिक करें- तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत? ग्रुप-1 की लड़ाई में ऐसे दिलचस्प हुआ गणित

राहुल का फॉर्म चिंता का सबब

भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल हैं जिनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस बल्लेबाज को आगे भी सपोर्ट मिलता रहेगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मेरे और रोहित शर्मा में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है कि हमारे लिए कौन ओपन करेगा. हमें पता है कि केएल राहुल कितना प्रभाव डाल सकते हैं. केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह दमदार वापसी करेंगे.'

Advertisement

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

द्रविड़ के बयान का यह मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम अपने टॉप-ऑर्डर में शायद ही फेरबदल करे. वैसे ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिल सकता है जिनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है. कार्तिक को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में डाइव लगाते समय पीठ में ऐंठन आ गई थी. मैच अंतिम ओवर्स में कार्तिक की जगह पंत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी.

क्लिक करें- बांग्लादेशी प्लेयर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड... जानकर चौंक जाएंगे आप!

राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि दिनेश कार्तिक की उपलब्धता पर फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. भारत अक्षर पटेल को वापस प्लेइंग इलवेन में लाने पर विचार कर सकता है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ महंगे साबित होने के बावजूद आर अश्विन को एक बार फिर मौका मिल सकता है क्योंकि बांग्लादेशी टीम में शाकिब, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंतो और अफीफ हुसैन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं.

बांग्लादेश के बल्लेबाज फॉर्म में नहीं

बांग्लादेश की बात करें तो उसके बैटर्स ने गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर संघर्ष किया है. तीन मैचों के बाद केवल सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शंतो के नाम पर 100 से अधिक रन हैं और वह भी 125 के स्ट्राइक रेट से, जो एक सलामी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी सराहनीय नहीं है. मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अफीफ हुसैन हैं. कप्तान शाकिब, सौम्य सरकार, लिटन दास का बल्ला खामोश ही रहा है.

Advertisement

मुकाबले पर बारिश का भी साया

भारत-बांग्लादेश मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. अब मंगलवार को लगातार बारिश हुई है और मुकाबले के दिन भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. Weather.Com के मुताबिक बुधवार को एडिलेड में दिन में करीब 20 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि शाम में यह संख्या 50 फीसदी तक जा रही है. एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी.

 

Advertisement
Advertisement