scorecardresearch
 

IND vs ENG T20 WC: दिनेश कार्तिक ने जीता दिल, सेमीफाइनल में खुद नहीं खेले... ऋषभ पंत को कराई प्रैक्टिस

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से है. एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में चांस नहीं मिला है. मुकाबले की शुरुआत से पहले दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को जमकर प्रैक्टिस कराई. कार्तिक के इस जज्बे ने वाकई सबका दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस महामुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से प्लेइंग-11 में जगह पाने में कामयाब रहे हैं. पंत को अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के ऊपर तवज्जो मिली है.

Advertisement

दिनेश कार्तिक को भले ही प्लेइंग-11 में चांस नहीं मिला हो, लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आई. मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को जमकर कैचिंग प्रैक्टिस कराई. दिनेश कार्तिक के इस जज्बे ने वाकई सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

दिनेश कार्तिक का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में  प्रदर्शन कतई अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कार्तिक ने 1 रन बनाए थे, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कार्तिक ने 6 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रनों का योगदान दिया. यानी कि कार्तिक के बैट से महज 14 रन निकले.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं मिला चांस

Advertisement

ऐसी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 विश्व कप दिनेश कार्तिक के लिए टी20 फॉर्मेट का आखिरी साबित हो सकता है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति भी अब  2024 के टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम तैयार करना चाहती है. 37 साल के कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है.

कार्तिक और ऋषभ पंत यदि साथ खेलें तो भारत पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतर नहीं पाएगा और हार्दिक पंड्या को अनिवार्य रूप से चार ओवर से करने पड़ेंगे. हाल के दिनों में गेंद के साथ हार्दिक ड्या ने प्रभावित किया है, लेकिन अतीत में वह इंजरी से जूझते रहे हैं. भारत उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में हमेशा खिलाना चाहता है.

भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन.

 

Advertisement
Advertisement