टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 नवंबर) भारत और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है. मुकाबले की विजेता टीम का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा.
मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. ऋषभ पंत को एक बार फिर से दिनेश कार्तिक पर तवज्जो मिली है. वहीं इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड और डेविड मलान को मौका नहीं मिला है. मलान और वुड चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं. दोनों की जगह क्रमश: फिल साल्ड और क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन.
भारतीय टीम का एडिलेड में यह तीसरा मैच
भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में इससे पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और दोनों में ही उसे जीत हासिल हुई थी. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें उसे 37 रनों से जीत मिली. फिर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इस ग्राउंड में बांग्लादेश को भी पांच रन से पराजित किया. एडिलेड ओवल की पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. साथ ही स्पिनरों को भी यहां सहायता मिलती है.
कोहली से धमाके की उम्मीद
विराट कोहली का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. विराट कोहली इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में बगैर आउट हुए कुल 154 रन बना चुके हैं. कोहली ने साल 2016 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वह बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन पर नाबाद रहे.