scorecardresearch
 

IND vs ENG: वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा इंतजार, ऐसे खत्म हुआ भारत का सफर, टूटे करोड़ों दिल

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. इस हार ने भारतीय फैन्स की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया है. गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित ब्रिगेड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. अब फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.

Advertisement

सुपर-12 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे उम्मीद बनी थी कि वह जरूर इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 15 साल के सूखे को खत्म करेगी. खास बात यह है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम के प्रदर्शन ने सवा सौ करोड़ भारतीय फैन्स का दिल तोड़कर रख दिया है. 

आइए जानते हैं इस टी20 वर्ल्ड 2022 कप में भारतीय टीम के सफर के बारे में-

पहले पाकिस्तान-नीदरलैंड को दी मात

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से की थी. मेलबर्न में आयोजित उस मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से पराजित किया था. इस जीत में विराट कोहली का अहम किरदार था. विराट कोहली 53 गेंदों का सामना करते हुए कुल छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की अद्भुत पारी खेली. इसके बाद भारतीय टीम ने कमजोर नीदरलैंड को 56 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत हासिल की.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की हार ने चेताया

रोहित ब्रिगेड लगातार दो जीत के बाद पर्थ पहुंची थी, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ. हालांकि भारत का इस मैच में प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसे 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. एनगिडी (चार विकेट) और वेन पार्नेल (तीन विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के चलते भारतीय टीम 133 रनों तक ही पहुंच पाई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम और डेविड मिलर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका से हार के बाद ही भारत को पूरी तरह सबक लेना चाहिए था, लेकिन वह देखने को नहीं मिला.

'कमजोर' बांग्लादेश-जिम्बाब्वे से जीत 

टीम इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश से हुआ, जहां वह गिरते-पड़ते किसी तरह जीत हासिल कर पाई. बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में भारत ने 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का संशोधित टारगेट मिला था, लेकिन वह लिटन दास (60 रन) की तूफानी पारी के बावजूद छह विकेट पर 145 रन ही बना पाई थी. भारत ने इसके बाद अपने आखिरी ग्रुप में जिम्बाब्वे को 71 रनों से पराजित किया. एमसीजी में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवरों में 115 रन पर सिमट गई थी.

Advertisement

पिछले साल भी हुई थी यही हालत

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था. भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में हार मिली थी. पाकिस्तान के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार तो दिल को पूरी तरह से झकझोर देने वाली थी क्योंकि पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क के हाथों पराजित होना पड़ा था. भारत ने उसके बाद स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी टीमों को पराजित किया, लेकिन फिर भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. अबकी बार सेमीफाइनल में जगह मिलने पर भी एक तरह से वही हाल रहा.


 

Advertisement
Advertisement