टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम को सुपर-12 में अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन नीदरलैंड को हल्के में लेना भारी भूल हो सकती है.
नीदरलैंड की टीम ने क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-12 स्टेज में जगह बनाई थी. देखा जाए तो स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो वर्ल्ड की नंबर-1 टी20 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए व्याकुल हैं. आइए जानते हैं नीदलैंड के ऐसे ही पांच सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में जो मैच का रुख पलट सकते है और जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
कॉलिन एकरमैन: इस ऑलराउंडर से भी भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. कॉलिन एकरमैन ने अबतक नीदरलैंड के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 25.26 की एवरेज से 379 रन दर्ज हैं. दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक बॉलिंग में माहिर एकरमैन ने टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट भी चटकाए हैं. 31 साल के एकरमैन को काउंटी एवं साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है.
बास डी लीडे: भारत-नीदरलैंड मैच में 22 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी. बास डी लीडे ने 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में नीदरलैंड के लिए भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 31.94 के एवरेज से 575 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो बास डी लीडे के नाम पर 16.39 की औसत से 23 विकेट दर्ज हैं. बास डी लीडे की चचेरी बहन बेबेट डी लीडे और पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
रूलोफ वैन डर मर्व: 37 साल के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डर मर्व से आप भी परिचित होंगे. मर्व अब नीदरलैंड के क्रिकेट सर्किट में एक जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं. मर्व ने साउथ अफ्रीका की ओर से शुरुआती दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और 30 गेंदों में 48 रन बनाने के अलावा स्पिन का जादू दिखाते हुए डेविड हसी का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. हालाकि टीम के साथ उनका जुड़ाव लंबे समय तक नहीं चला और उन्होंने बाद में डच टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया. वैन डेर मर्व ने अब तक नीदरलैंड के लिए 36 टी20 मैचों में 403 रन बनाने के अलावा 42 विकेट लिए हैं.
मैक्स ओ डॉड: ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओ डॉड टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉड ने श्रीलंका के खिलाफ क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी. 28 साल के डॉड अबतक नीदरलैंड्स के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.28 की औसत से 1484 रन बनाए हैं. इस दौरान डॉड के बैट से एक शतक और 10 अर्धशतक निकले. मैक्स ओ डॉड नीदरलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. यही नहीं डॉड टी20 इंटरनेशनल में डच टीम के सबसे सफलतम बैटर भी हैं. भारत के खिलाफ मैच में मैक्स ओ डॉड से डच टीम को बड़ी इनिंग की उम्मीद होगी.
पॉल वैन मीकेरेन: 29 साल के पॉल वैन मीकेरन टी20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड टीम के सबसे सफलतम गेंदबाज हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलर मीकेरन ने अबतक 54 टी20 इंटरनेशनल में 58 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.46 एवं इकोनॉमी रेट 6.94 का रहा है. मीकेरन ने दो मौके पर टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट हासिल किए है. सीपीएल में भाग ले चुके मीकेरन भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.
टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.