scorecardresearch
 

IND vs NED T20 World Cup 2022: सूर्या का धमाल, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड.. नीदरलैंड को इस तरह रौंद आगे बढ़ी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से मात दी. टीम इंडिया की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. भारतीय टीम सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव
रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है. गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में खेले गए मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात दी. रोहित ब्रिगेड ने नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में डच टीम 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 123 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की जीत में उसके बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा. रोहित, कोहली और सूर्यकुमार ने जहां अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में बॉलिंग यूनिट ने जीत के अंतर को बड़ा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा.

Advertisement

टीम इंडिया की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है. अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

...ऐसी रही नीदरलैंड की पारी

नीदरलैंड की पारी की बात करें तो उसके बल्लेबाज शुरुआत से दबाव में दिखाई दिए और एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए. टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं. भुवी ने तो अपने स्पेल में दो मेडन ओवर भी फेंके. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.

Advertisement

team ind

रोहित शर्मा ने दी धमाकेदार शुरुआत

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 53 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए धमाकेदार आगाज किया था. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया. हालांकि दूसरे ओपनर केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 9 रन ही बना सके.

...फिर सूर्या-कोहली का आया तूफान

रोहित के बाद भारतीय पारी को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गति प्रदान किया. विराट कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज 25 बॉल पर नाबाद 51 रन कूट डाले. सूर्या ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच जहां दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं सूर्या-रोहित ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 95 रन जोड़े.

कोहली-रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

रोहित और विराट कोहली ने अपनी पारियों के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. रोहित अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं. वहीं विराट कोहली ने क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. विराट कोहली के नाम पर अब 23 मैचों में 989 रन हो गए हैं.

Advertisement

वहीं रोहित शर्मा ने 35 मुकाबलों में 904 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं. अब कोहली और रोहित जल्द ही जयवर्धने का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement