scorecardresearch
 

IND vs NED T20 WC: अपनी ही बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, नीदरलैंड पर जीत के बाद दिया ये बयान

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 56 रनों से पराजित किया. टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. हालांकि रोहित अपनी बैटिंग से उतने खुश नहीं दिखाई दिए. रोहित ने इस मुकाबले में 53 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में खेले गए मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात दी. रोहित ब्रिगेड ने नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 123 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की जीत में उसके बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा.

Advertisement

जीत के बाद रोहित ने टीम के प्रदर्शन को सराहा

मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. हालांकि रोहित अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद अपनी बैटिंग से उतने खुश नहीं दिखाई दिए. रोहित ने नीदरलैंड की तारीफ करते हुए माना कि सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करना डच टीम के लिए शानदार उपलब्धि रही, जिसका क्रेडिट मिलना चाहिए.

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब आपसे जीतने की उम्मीद की जाती है, तो दबाव बहुत अधिक होता है. यह हमारे लिए लगभग बिल्कुल सही मुकाबला था. हम यह नहीं कहेंगे कि शुरुआत में हम परेशान थे, विकेट स्टार्टिंग में स्लो था जिसके चलते शुरुआती ओवर्स में अपने शॉट नहीं खेल सके. गेंद के साथ हम शानदार रहे.'

मैं अपनी बैटिंग से खुश नहीं: रोहित

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं पूरी तरह खुश नहीं हूं, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक बेहतरीन पारी थी. कुछ रन बनाना मेरे लिए अच्छा रहा. रन आने चाहिए, चाहे वे अच्छे दिखें या खराब कोई फर्क नहीं पड़ता. उस आत्मविश्वास को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. जिस तरह से नीदरलैंड ने सुपर 12 के लिए क्वालिफाई किया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है.'

रोहित-कोहली-सूर्या ने जड़े अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 53 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए धमाकेदार आगाज किया था. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया.  रोहित के बाद भारतीय पारी को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गति प्रदान किया. कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं सूर्या ने महज 25 बॉल पर नाबाद 51 रन कूट डाले.

...फिर गेंदबाजों ने कर दिया कमाल

जवाब में 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से दबाव में दिखाई दिए और एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए. टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.

Advertisement

अब अफ्रीका का सामना करेगा भारत

टीम इंडिया की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गई है. अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

 

Advertisement
Advertisement