भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने वाली प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. एक बार फिर दोनों पड़ोसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने होने वाली हैं. 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते दिखेंगे.
देखा जाए तो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इन छह मुकाबलों में से पांच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है वहीं एक में पाकिस्तान टीम हावी रही थी. आइए विस्तार से जानते हैं इन सभी छह मैचों के बारे में-
1. 2007 विश्व कप ग्रुप मैच: टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत सबसे पहले 2007 में हुई थी. डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 141 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने भी सात विकेट खोकर यही स्कोर बनाया था. इसके बाद मैच का फैसला बॉल आउट में निकला था जहां भारत ने 3-0 से बाजी मारी थी. भारत की ओर से हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रॉबिन उथप्पा ने स्टंप्स पर बॉल हिट की. जबकि पाकिस्तान के लिए शाहिद आफरीदी, उमर गुल और यासिर अराफात ने बॉल फेंकी लेकिन किसी की भी बॉल ने स्टम्प पर हिट नहीं की.
2. 2007 विश्व कप फाइनल: टी20 विश्व कप के इतिहास का यह सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाता है. फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. गंभीर के अलावा रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में नाबाद 30 रनों की अहम पारी खेली.
जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अपने छह विकेट 77 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन एक बार फिर मिस्बाह उल हक (43 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हो गए. मिस्बाह ने यासिर अराफात (15) और सोहेल तनवीर (12) के साथ उपयोगी साझेदारियां कर पाकिस्तान को जीत की स्थिति में ला दिया था. पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर छह रन बनाने थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों लपकवाकर भारत को यादगार जीत दिला दी.
3. 2012 वर्ल्ड कप: पांच साल बाद फिर से भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं. श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 128 रनों पर ही ढेर हो गई थी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक (28) ने बनाए थे. वहीं उमर अकमल ने 21 रनों का योगदान दिया था. टीम इंडिया की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन विकेट लिए थे. वहीं रविचंद्रन अश्विन, युवराज सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया था. जवाब में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 78 रनों की पारी के दम पर 17 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. 2014 वर्ल्ड कप: दो साल बाद 2014 में एक बार दोनों देशों का टी20 विश्व कप में आमना-सामना हुआ था. ढाका में आयोजित मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. उमर अकमल ने सबसे ज्यादा 33 और अहमद शहजाद ने 22 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम के लिए अमित मिश्रा ने दो खिलाड़ियों को आउट किया था. जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. विराट कोहली ने 36 और सुरेश रैना ने 35 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं.
5. 2016 वर्ल्ड कप: 2016 का टी20 विश्व कप भारत में खेला गया था. इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन्स में सुपर-10 का मैच आयोजित हुआ. वर्षा से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाए थे. शोएब मलिक ने 26 और अहमद शाहजाद ने 25 रनों की पारी खेली थी. जवाब में भारत ने 15.5 ओवरों में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
4. 2021 वर्ल्ड कप: आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल मुकाबला हुआ था. दुबई में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 और ऋषभ पंत ने 39 रनों का अहम योगदान दिया था. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही बगैर नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पाकिस्तान टीम की भारत के खिलाफ पहली जीत थी.