scorecardresearch
 

IND vs PAK T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच भी हो सकता है फाइनल मुकाबला, जानें पूरा समीकरण

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है. आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं. अबतक भारत और पाकिस्तान सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और बाबर आजम
रोहित शर्मा और बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर इस जीत के बाद अब आने वाले दिनों में ऐसे भी समीकरण बन सकते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आएं.

Advertisement

भारत के टॉप पर रहने की संभावना

टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. इस मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम के आठ अंक हो जाएंगे और वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत-जिम्बाब्वे का मुकाबला धुलता भी है तो भी भारत सात अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को मात देना होगा. साथ ही यह दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए या वह मुकाबला बारिश के चलते धुल जाए.

क्लिक करें- आईसीसी का नियम मालूम होता... तो आउट होने से बच जाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज

नीदरलैंड के जीतने पर बनेगी बात!

नीदरलैंड की टीम अगर मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका के पांच अंक ही रह जाएंगे. हां यदि बारिश के चलते नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका का मैच धुलता है तो भी पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के भले ही 6-6 अंक होंगे, लेकिन अफ्रीकी टीम की तुलना में पाकिस्तान ने एक मुकबला ज्यादा जीता होगा. आईसीसी के मुताबिक दो टीमों के बीच समान अंक रहने पर पहले जीत की संख्या पर विचार किया जाएगा. यदि टीमों ने बराबर जीत हासिल की हुई है तो ही नेट-रनरेट का मामला बनेगा.

Advertisement

दोनों देशों के बीच होगा महामुकाबला!

यदि सबकुछ बताए गए समीकरण  के मुताबिक सही बैठे तो भारत और पाकिस्तान की टीम क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 के रूप में ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है, वहीं टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया से संभावित होगा. अगर भारत और पाकिस्तान की टीम अपना-अपना सेमीफाइनल का मैच जीत जाती हैं तो फिर 13 नवंबर को महामुकाबले की बारी आ जाएगी.

क्लिक करें- पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, भारत पर क्या होगा असर?

2007 के फाइनल में भिड़े थे भारत-PAK

अबतक भारत और पाकिस्तान सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में जोहानिसबर्ग में खेले गए उस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. गंभीर के अलावा रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में नाबाद 30 रनों की अहम पारी खेली.

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अपने छह विकेट 77 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन एक बार फिर मिस्बाह उल हक (43 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हो गए थे. मिस्बाह की शानदार बैटिंग के चलते पाकिस्तान को आखिरी चार गेंदों पर छह रन बनाने थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों लपकवाकर भारत को यादगार जीत दिला दी थी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement