scorecardresearch
 

Mohammed Siraj T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन विकल्प होंगे मोहम्मद सिराज, ये पांच चीजें बनाती हैं खास

जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. अब फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बुमराह की जगह किस प्लेयर को स्क्वॉड में शामिल किया जाता है. देखा जाए तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है. वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा.

Advertisement

अब बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज रेस में हैं. लेकिन देखा जाए तो मोहम्मद सिराज को लेना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में जो सिराज का दावा मजूबत करती है.

1. गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच हराकर जब भारतीय टीम ने इतिहास रचा था, तब सिराज ही हीरो बनकर उभरे थे. उन्होंने दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टी20 मैच तो नहीं खेला, लेकिन उसी की जमीन पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 13 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की पिचें उछाल वाली और तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती हैं. ऐसे में सिराज महत्वपूर्ण साबित होते.

Advertisement

2. मैदान पर रहता है पॉजिटिव माइंडसेट: सिराज मैदान पर अपने व्यवहार में आक्रामकता भी बनाए रखते हैं, जो टीम में जोश लाने का काम करती है. यदि बुमराह के बाहर होने के बाद अब वर्ल्ड कप में सिराज को मौका दिया जाता है तो उनकी आक्रामकता भारतीय टीम के काम आ सकती है. सिराज की तरह ही विराट कोहली भी मैदान पर ऊर्जा से भरपूर रहते हैं. ऐसे में दोनों की जोड़ी कमाल कर सकती है. सिराज का करियर विराट कोहली की कप्तानी में ही परवान चढ़ा है. किंग कोहली ने सिराज का हमेशा उत्साह बढ़ाया है. कोहली की कप्तानी में सिराज ने 8 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं.

सिराज

3. पावरप्ले में बेहतर बॉलिंग: मोहम्मद सिराज पावप्ले में काफी घातक बॉलर साबित होते आए हैं. अबतक टी20 क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में 60 पारियों में कुल 636 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने 8.45 की इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं. यानी कि जब बल्लेबाज शुरुआती छह ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रयास करते हैं, उस दौरान सिराज का 8.45 का इकोनॉमी रेट लाजवाब कहा जा सकता है.

4. काउंटी क्रिकेट में बरपाया कहर: मोहम्मद सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वह अपने प्रदर्शन से छा गए थे. सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए थे. रेड बॉल से शानदार प्रदर्शन से करने से किसी भी खिलाड़ी का आत्मविश्वास सातवें स्थान पर पहुंच जाता है. ऐसे में सिराज का जोश काफी हाई होगा.

Advertisement

5. अबतक शानदार रिकॉर्ड: मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे  इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31.07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.

उधर मोहम्मद शमी की बात करें तो वह चंद दिनों पहले ही कोविड-19 से उबरे हैं ऐसे में उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से खुद को ढालने में समय लग सकता है. शमी ने वैसे भी एक साल से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है क्योंकि चयनकर्ता उन्हें अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मुख्य गेंदबाज के तौर पर देख रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement