scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: इन दिग्गज खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, 4 भारतीय भी आखिरी पड़ाव पर

दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा इंतजार वह खिलाड़ी कर रहे हैं, जिनके लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है. इन खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं. इस लिस्ट में तीन कप्तान हैं. ..

Advertisement
X
Dinesh Karthik and Aaron Finch (Twitter)
Dinesh Karthik and Aaron Finch (Twitter)

T20 World Cup 2022: क्रिकेट फैन्स को दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछला खिताब जीता था, ऐसे में यह डिफेंडिंग चैम्पियन अपना खिताब बरकरार रखना चाहेगी.

Advertisement

साथ ही टीम इंडिया भी अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी. मगर इन सबसे कहीं ज्यादा इस टूर्नामेंट का इंतजार वह खिलाड़ी कर रहे हैं, जिनके लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. 

इन खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी, बांग्लादेशी ऑलराउंडर कप्तान शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का नाम है. इनमें तीन कप्तान हैं. 

कार्तिक का आखिरी वर्ल्ड कप होना तय

37 साल के दिनेश कार्तिक ने काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है. IPL में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाई थी. इस बार वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत के होने के बावजूद कार्तिक को बतौर फिनिशर जगह मिली है. ऐसे में कार्तिक मौके को भुनाते हुए टीम को खिताब जिताकर अपना आखिरी वर्ल्ड कप यादगार बनाना चाहेंगे.

Advertisement

अश्विन भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं

अश्विन 36 साल के हो गए हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाला है. ऐसे में अश्विन का भी उस बार खेलना संदिग्ध ही है. माना जा रहा है कि अश्विन टेस्ट और वनडे करियर लंबा करने के लिए टी20 को अलविदा कह सकते हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बतौर अनुभव ही उन्हें टीम में जगह मिली है.

R Ashwin

मोहम्मद नबी की उम्र उनका साथ नहीं देगी

अफगानिस्तान टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आने वाली एक जनवरी को 38 साल के हो जाएंगे. उनका भी यह आखिरी ही वर्ल्ड कप रहने वाला है. नबी अपने इस आखिरी टी20 वर्ल्ड कप को यादगार बनाना चाहेंगे. वैसे अफगानिस्तान को कोई भी टीम हल्के में नहीं ले रही है. यह कभी भी पासा पलट सकती है. एशिया कप में उसने यह करके भी दिखाया है.

शाकिब का भी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

35 साल के शाकिब अल हसन के हाथों में बांग्लादेश टीम की कमान है. वह अपनी कप्तानी में कुछ धमाल प्रदर्शन करना चाहते हैं. शाकिब का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप में फॉर्म में लौट सकती है. बांग्लादेशी खिलाड़ी अपने कप्तान के लिए उनका आखिरी वर्ल्ड कप यादगार बनाना चाहेंगे.

Advertisement

एरॉन फिंच अपने घर में खेलेंगे आखिरी वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच इस बार टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद यानी 17 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनका भी यह आखिरी ही टी20 वर्ल्ड कप रहने वाला है. फिंच अपनी कप्तानी में टीम को लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. उनके लिए एक सबसे बड़ा फायदा ये रहेगा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप उनके ही देश में हो रहा है.

इन खिलाड़ियों का भी आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है

कार्तिक, फिंच, नबी, अश्विन और शाकिब के अलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, डेविड मलान, आदिल राशिद, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड और ओपनर डेविड वॉर्नर शामिल हैं.

इन सभी की उम्र लगभग 35 के आसपास ही है. हालांकि शमी टेस्ट और वनडे में करियर लंबा करने के लिए टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. जबकि रोहित शर्मा, मोईन और वॉर्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ है.

 

Advertisement
Advertisement