भारतीय टीम की हार के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कनेरिया ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेलना चाहिए था. मौजूदा टूर्नामेंट में अश्विन 8.15 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट ले पाए. सेमीफाइनल मैच में तो अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्होंने दो ओवरों में 27 रन लुटा दिए थे.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रविचंद्रन अश्विन इस टी20 विश्व कप में खेलने के लायक नहीं थे. वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकते. उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. विराट कोहली ने सही काम किया जब वह कप्तान थे, अश्विन को केवल लंबे प्रारूप के लिए बचा कर रखा. टी20 क्रिकेट उनके लिए चाय का प्याला नहीं है. ऑफ स्पिनर होने के नाते वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते.'
ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात
दानिश कनेरिया का यह भी मानना था कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऋषभ पंत का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था. पंत भारतीय पारी के आखिरी ओवर्स के दौरान बल्लेबाजी करने आए और हार्दिक पंड्या को स्ट्राइक पर रखने की कोशिश में रन आउट के जरिए उन्हेंपना विकेट गंवाना पड़ा. कनेरिया ने कहा कि जब केएल राहुल आउट हुए थे तो पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए था.
दानिश कनेरिया ने कहा, 'भारत ने इस मैच में ऋषभ पंत को चांस दिया था. लेकिन उन्हें कम से कम पंत का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए था. वे उसे ऊपर के क्रम में भेज सकते थे. पंत को केएल राहुल के आउट होने के बाद भेजा जाना चाहिए था. जब पंत को 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो वह क्या करेंगे.'
दानिश कनेरिया का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
दानिश कनेरिया सबसे ज्यादा 261 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं. ओवरऑल वह वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. कनेरिया ने अपने 10 साल के क्रिकेटिंग करियर में 61 टेस्ट खेले, जिसमें 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए. कनेरिया ने 18 वनडे खेले, जिसमें 45.53 की औसत से 15 विकेट लिए.