scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: 'वर्ल्ड कप में बेस्ट टीम नहीं खिला रहा भारत...’, आमने-सामने आए अश्विन-पोंटिंग

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है. टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बयान दिया था. रिकी पोंटिंग ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल उठा दिए थे. अब आर. अश्विन ने पोंटिंग के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
आर. अश्विन
आर. अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है. भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. फिर उसने नीदरलैंड और बांग्लादेश को भी शिकस्त दी थी. हालांकि रोहित ब्रिगेड को जरूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे से मुकाबला करेगी.

Advertisement

भारत ने बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया: पोंटिंग

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बयान दिया था. पोंटिंग का मानना था कि भारत ने अबतक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. टीम को हर मैच में विराट कोहली की जरूरत पड़ रही है और अच्छे प्रदर्शन के लिए आगे भी कोहली की जरूरत पड़ेगी.

क्लिक करें- सेमीफाइनल के स्पॉट तय, जानें भारत ने किया क्वालिफाई तो किससे होगी भिड़ंत

रिकी पोंटिंग ने कहा, 'भारत ने अभी तक बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन विराट कुछ मैचों में बहुत अच्छा रहे हैं. वह अब टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. मुझे लगता है कि अगर भारत को वास्तव में आगे बढ़ना है जीत हासिल करनी है तो उन्हें वहां विराट की जरूरत होगी जो वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं.'

Advertisement

प्लेइंग इलेवन पर भी की थी टिप्पणी

रिकी पोंटिंग ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सवाल उठाए थे. पोंटिंग ने कहा था, 'ऋषभ पंत जैसे मैच विनर खिलाड़ी को टीम कैसे बाहर बैठा सकती है. मैं हैरान हूं कि वह नहीं खेल रहे हैं. वह एक मैच विनर होने के साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मैं पढ़ रहा था कि कि वे अक्षर पटेल को बैक करेंगे, अगर उन्हें मिडिल ऑर्डर में किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होती है.'

अब अश्विन ने दिया पोंटिंग को जवाब

अब टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पोंटिंग के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हां, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जरूर करीबी मुकाबले हुए थे. खेल को बाहर से देखने वाले विशेषज्ञों को भी लगता होगा कि टी20 क्रिकेट कितना जल्दी बदल जाता है. मैंने भी क्रिकेट विशेषज्ञों से बात की है. वे भी महसूस करते हैं कि यह खेल काफी तेजी से बदलता है.'

अश्विन ने बताया, 'यह कहना गलत होगा कि टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है या फिर अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं लग रही है. यह इस बात पर निर्भर रता है कि आप उस दिन कैसा परफॉर्म करते हैं. अगर किसी गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की है तो उसे कैसे काउंटर करते हैं. आप एकदम यह नहीं कह सकते हैं कि भारतीय टीम ने बेहतर क्रिकेट नहीं खेला है. टी20 में छोटी-छोटी बातें भी काफी फर्क पैदा करती हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement