scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: चोट की वजह से छूटा था पिछला वर्ल्ड कप, अब अपनी टीम को बना दिया चैम्पियन!

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लिश टीम जीतने में सफल रही अपने नाम किया था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया था. इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में सैम कुरेन का अहम रोल रहा, जिन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement
X
सैम कुरेन साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए
सैम कुरेन साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए

इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया. इंग्लिश टीम दूसरी बार टी20 चैम्पियन बनी है. इससे पहले साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की अगुवाई में इंग्लैंड ने खिताब पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

कुरेन ने गेंद से किया कमाल

इंग्लैंड की खिताबी जीत में तेज गेंदबाज सैम कुरेन का अहम रोल रहा. कुरेन ने छह मुकाबलों में 11.38 की बेहतरीन औसत से 13 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर पांच विकेट रहा. टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले वह पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए थे.

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कुरेन ने गेंद से कहर बरपाते हुए चार ओवरों में महज 12 रन खर्च करते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया. यही नहीं कुरेन फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.

पिछले साल रहे थे वर्ल्ड कप से आउट

सैम कुरेन के लिए पिछले एक साल में चीजें काफी बदल गई है. आपको याद होगा कि आईपीएल 2021 के दौरान कुरेन को पीठ (Back) की इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें बीच सीजन ही आईपीएल से हटना पड़ा. उस चोट के चलते सैम कुरेन टी20 वर्ल्ड कप 2021 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. सैम कुरेन की जगह उनके भाई टॉम कुरेन को इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया था. इस चोट के चलते कुरेन ने आईपीएल 2023 की नीलामी में भी अपना नाम शामिल नहीं कराया था.

Advertisement

क्लिक करें: रेप के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर गिरफ्तार... बारिश और फिर उलटफेर... जानिए क्या-क्या हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में

सैम कुरेन ने कही ये बात

सैम कुरेन ने फाइनल मैच के बाद कहा, 'एमसीजी में स्क्वायर बाउंड्री काफी बड़ी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने स्लो गेंद का प्रयोग किया और बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की. इससे पहले मैंने डेथ ओवर मे गेंदबाजी नहीं की थी. हमें लगता है कि विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना हम सोच कर आए थे. हम विश्व चैंपियन हैं जो काफी अच्छा अहसास है. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली. टीम को जब जरूरत होती है तब सभी की निगाहें उनपर रहती हैं. सचू कहूं तो मेरे पास कहने के लिए ज्यादा शब्द नहीं हैं. यह शानदार टूर्नामेंट रहा. मैं पहली बार विश्वकप में खेल रहा था और हमने इसे जीता.'

सैम कुरेन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

24 साल के सैम कुरेन ने अबतक इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुरेन ने 24.69 की औसत से 815 रन बनाने के साथ-साथ 47 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में कुरेन के नाम पर 194 रन बनाने के अलावा 16 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में कुरेन ने 21.75 की औसत से 41 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी की बात करें तो कुरेन ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 158 रन बनाए हैं. कुरेन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement