जिम्बाब्वे की टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक बड़ा उलटफेर किया है. पर्थ में गुरुवार (27 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से मात दी. पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन ही बनाने थे, लेकिन वह आठ विकेट पर 129 रन तक ही पाई. जिम्बाब्वे की जीत में सबसे बड़ा योगदान सिकंदर रजा का रहा जिन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में ऐसा फंसाया कि दुनिया देखती रह गई.
रजा बने जिम्बाब्वे की जीत के सिकंदर
सिकंदर रजा की स्पिन का जादू शुरू हुआ पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में. तब क्रीज पर शान मसूद और शादाब खान जमे हुए थे और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. उस ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने पहले शादाब को सीन विलियम्स के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली बॉल पर हैदर अली को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इन दो विकेट के गिरने के चलते ही पाकिस्तान पर प्रेशर बन सका.
सिकंदर रजा कहां रुकने वाले थे. अपने अगले ओवर में रजा ने जिम्बाब्वे को वह सफलता दिलाई जिसकी उसे तलाश थी. रजा ने सेट हो चुके शान मसूद (44 रन) को रेजिस चकाब्वा के हाथों स्टंप आउट करा दिया. यहां से मुकाबला ऐसा पलटा की पाकिस्तान को हारने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम ने साझेदारी करते हुए मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया था. लेकिन ब्रैड इवांस ने मैच के आखिरी ओवर में महज 9 रन दिए.
ऐसा रहा आखिरी ओवर...
ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर नवाज ने तीन रन लिए. फिर अगली बॉल पर वसीम ने चौका जड़ दिया. अब पाकिस्तान को चार बॉल में चार बनाने थे. फिर तीसरी बॉल पर वसीम ने एक रन लिया यानी कि अब तीन बॉल में तीन रन बनाने थे. चौथी गेंद पर रन नहीं बनाने के बाद नवाज पर प्रेशर बढ़ गया और वह पांचवीं बॉल पर आउट हो गए. आखिरी बॉल पर तीन रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान टीम एक रन ही बना सकी.
सिकंदर रजा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह साल 2022 में अपनी फैमिली संग जिम्बाब्वे जाकर बस गए. 36 साल के सिकंदर रजा जिम्बाब्वे कि दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने अबतक जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट, 123 वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में रजा ने 35.96 के एवरेज से 1187 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल रहे.
क्लिक करें- जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया, टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर
वहीं वनडे इंटरनेशनल में रजा के नाम पर 36.56 की औसत से 3656 रन दर्ज हैं. इस दौरान रजा के बल्ले से 6 शतक और 20 अर्धशतक निकले. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रजा ने 20.78 की एवरेज एवं छह अर्धशतकों की मदद से 1185 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो रजा ने टेस्ट में 34, वनडे इंटरनेशनल में 70 और टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट चटकाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में एक रन से जीत:
साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड 2009, लॉर्ड्स
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान 2010, ब्रिजटाउन
भारत vs साउथ अफ्रीका 2012, कोलंबो
भारत vs बांग्लादेश 2016, बेंगलुरु
जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान 2022, पर्थ