टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 4 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल में दो मुकाबलों का आयोजन होना है. दिन के पहले मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड का सामना होना है. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा. सेमीफाइनल के लिहाज से ग्रुप-1 के ये दोनों ही मुकाबले बेहद अहम हैं.
ऑस्ट्रेलिया को चाहिए बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलियाई टीम यदि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तभी वह सेमीफाइनल की दौर में बनी रही रहेगी. यदि अफगानिस्तान ने उलटफेर कर दिया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा. अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे.
यदि इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया तब नेट-रन रेट का मामला बनेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया पीछे है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान पर काफी बड़ी जीत हासिल करनी होगी. केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के लिए मामला आसान है. यदि न्यूजीलैंड आयरलैंड को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल लगभग में पहुंच जाएगी क्योंकि उसका नेट-रनरेट ग्रुप-1 में सबसे बढ़िया है.
ग्रुप-1 के प्वाइंट टेबल में फिलहाल इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही चार मैचों में अब पांच-पांच अंक हैं. न्यूजीलैंड की टीम काफी बेहतर नेट-रन रेट के चलते पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे पायदान पर है. खास बात यह है कि इन तीनों ही टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.
उधर श्रीलंका की बात की जाए तो उसके चार मैचों में चार अंक हैं और उसका नेट-रन रेट माइनस में है. इसके बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान का नंबर आता है जो क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. आयरलैंड के तीन और अफगानिस्तान के दो अंक हैं. अफगानिस्तान जहां प्रतियोगिता से आउट हो चुकी है, वहीं आयरलैंड भी लगभग बाहर ही है.
ग्रुप-2 के समीकरण भी हुए दिलचस्प
ग्रुप-2 की बात करें तो पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है. अब साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा नहीं तो वह प्रतियोगिता से बाहर हो सकती है. नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ही साउथ अफ्रीका के सात अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. यदि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी.
पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा. यदि छह नवंबर को होने वाला भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुल जाता है तब भी मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है. अगर जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर कर दिया तो, साथ ही साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत गई तभी भारत के लिए मुश्किल आ जाएगी.
सुपर-12 के बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से