scorecardresearch
 

Arshdeep singh: 'वह काफी साधारण गेंदबाज...', पाकिस्तानी दिग्गज आकिब जावेद ने की अर्शदीप सिंह की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी भारतीय टीम में जगह मिली है. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.

Advertisement
X
अर्शदीप सिंह (@AP)
अर्शदीप सिंह (@AP)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ दिनों पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था. 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने अर्शदीप सिंह को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. आकिब जावेद ने कहा कि अर्शदीप सिंह एक साधारण गेंदबाज है और विपक्षी टीमें उन्हें खतरा नहीं मानती हैं.

Advertisement

आकिब जावेद ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा, 'वह बस साधारण गेंदबाज है. टी20 में या तो आपके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा स्विंग होना चाहिए या फिर तेजी होनी चाहिए या फिर आप इतने लंबे हों कि बाउंसर बॉल अच्छी तरह से फेंक सकें. आपके अंदर एक ट्रेडमार्क होना चाहिए. जब आप दुनिया भर के गेंदबाजों को देखते हैं, तो यह नोटिस करते हैं.'

क्लिक करें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल

उन्होंने आगे कहा, 'उदाहरण के लिए जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर से एक अलग पहचान बनाई. हार्दिक पांड्या की बाउंसर गेंदें काफी खतरनाक होती हैं. शाहीन शाह अफरीदी के पास शानदार स्विंग है और हारिस राउफ के पास स्पीड है. तो... अर्शदीप सिंह किसी दूसरे तेज गेंदबाज की तरह हैं. उनके पास कोई ट्रेडमार्क नहीं है. विपक्षी टीम ऐसे गेंदबाज के बारे में सोचती तक नहीं है.'

Advertisement

रोहित शर्मा ने की थी अर्शदीप की तारीफ

अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम प्रबंधन से काफी समर्थन मिला है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस गेंदाबज की तारीफ करते हुए कहा था, 'वह एक बहुत ही आत्मविश्वास से भरा हुआ प्लेयर है और इसीलिए वह बहुत सारे खिलाड़ियों से आगे है जो अपने घरों में बैठे हैं. वह आत्मविश्वासी से भरा लड़का है और मैंने उसके जैसे कई लोगों को करियर की शुरुआत में ऐसी बॉलिंग करते नहीं देखा. वह अपने खेल को जिस तरीके से लेता है और गेंद के साथ अपना काम करता है, उससे एक कप्तान  के रूप में हम बहुत खुश हैं.'

अर्शदीप सिंह को लेकर मचा था बवाल

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. खासकर सीमा-पार मौजूद कुछ लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना डाला था.

बॉलिंग से किया था काफी प्रभावित

अगर उस ड्रॉप कैच को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने उस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मैच में भी अर्शदीप ने 3.5 ओवरों में 27 रन दिए और एक विकेट भी लिया. जब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी, उस वक्त अर्शदीप ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी और 5वीं बॉल तक मैच ले गए. अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट से गंवा दिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था.

Advertisement
Advertisement