टीम इंडिया का मिशन वर्ल्ड कप अभियान शुरू हो चुका है. सोमवार (17 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने छह रनों से जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे. शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर मेजबान टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया. खास बात यह है कि शमी के उस ओवर में आखिरी चार बॉल पर चार विकेट गिरे, जिसमें एक रन-आउट भी शामिल था.
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत शमी ने बता दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. शमी का वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 इलेवन में शामिल होना अब तय है, लेकिन बाकी बॉलिंग कॉम्बिनेशन के लिए टीम को माथापच्ची करनी पड़ सकती है. हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार में से किसी दो को ही शमी के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
क्लिक करें- पूरे मैच में बाहर बैठे थे शमी, आखिरी 6 बॉल से पलटा मैच, ऐसे घुटनों पर आया ऑस्ट्रेलिया
हर्षल पटेल ने किया है प्रभावित
हर्षल पटेल हाल ही में चोट से उबरकर वापसी की है और वह लय में नजर आने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हर्षल ने 19वां ओवर डाला था, जिसमें पांच रन बने थे. यह भारत के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि हालिया दिनों में भारतीय गेंदबाज 19वें ओवर में काफी रन खर्च करते आए हैं. यही नहीं हर्षल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी प्रभावित किया. हर्षल पटेल का भी कम से कम पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह तय लग रहा है.
हर्षल के बाद अर्शदीप सिंह की बात करें तो, इस युवा तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह का कहर देखने को मिला था. अर्शदीप डेथ ओवर्स में शानदार यॉर्कर डालते हैं और वहीं शुरुआती ओवरों में भी उनकी गेंदबाजी में पैनापन दिखाई देता है. अर्शदीप सिहं का भी प्लेइंग-11 में रहना लगभग तय है. अब भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और तीन ओवर के स्पेल में दो विकेट चटकाए.
भुवी की सामने आ चुकी है ये कमजोरी
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्नर से डेथ ओवर्स में एक भी ओवर नहीं डलवाया. इसके पीछे एक खास वजह भी हो सकती है. दरअसल पिछले कुछ मैचों में भुवनेश्वर कुमार डेथ में खासकर 19वें ओवर में महंगे साबित होते आए हैं. भुवनेश्वर की यह कमजोरी उन्हें कम से कम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकती है. वैसे भी शमी के होते भुवी का खेलना मुश्किल है क्योंकि दोनों ही स्विंग बॉलर हैं. साथ ही भुवनेश्वर की रफ्तार शमी के मुकाबले काफी कम हैं.
ये होगा भारत का बॉलिंग कॉम्बिनेशन?
स्पिन डिपार्टमेंट भारत का सेट है. अक्षर पटेल की प्लेइंग-11 में जगह पक्की रहने वाली है. वहीं युजवेंद्र चहल भी मुकाबला खेलते नजर आएंगे. हलांकि साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को चांस मिल सकता है क्योंकि उस टीम में कुछ लेफ्ट हैंडर प्लेयर भी मौजूद हैं. देखा जाए तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शमी, हर्षल,अर्शदीप, एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या) और एक स्पिन ऑलराउंडर (अक्षर पटेल) और एक फिरकी बॉलर (चहल/अश्विन) के साथ उतर सकती है.
वर्ल्ड कप में भारत की बेस्ट इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.