scorecardresearch
 

IND vs PAK T20 World Cup 2022: छोटी दिवाली, बड़ा धमाका... ऐसी जीत जैसे हमने आज ही वर्ल्ड कप जीत लिया हो!

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल की हार का बदला ले लिया. जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. सोमवार को ही दिवाली का त्योहार है ऐसे में खुशियां डबल-ट्रिपल हो गई हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली.

Advertisement

भारतीय टीम की यह जीत छोटी दिवाली के मौके पर आई है, ऐसे में जीत का जश्न तो बनता है. फिर सोमवार को ही दिवाली का त्योहार है ऐसे में खुशियां डबल-ट्रिपल हो गई हैं. भारत की जीत के बाद ऐसे लग रहा है कि हमलोग जैसे वर्ल्ड कप जीत गए हों. दिवाली के त्योहार ने इस जीत में चार-चांद लगा दिए हैं.

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या को चलता भी कर दिया. लेकिन अगली पांच लीगल बॉल पर जो हुआ वो इतिहास बन गया. नवाज ने आखिरी ओवर में एक नो बॉल भी डाली जो छक्के के लिए गई थी. इसी नो-बॉल ने मैच में भारत की जीत आसान कर दी.

Advertisement

रोहित-राहुल रहे फ्लॉप

वैसे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार और अक्षर पटेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया. फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.

क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतते ही रो पड़े कोहली, रोहित शर्मा ने गोद में उठाकर मनाया जश्न, Video

आखिरी ओवर का पूरा रोमांच पढ़ लीजिए...

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 बॉल में 16 रनों की जरूरत थी. इस वक्त क्रीज पर हार्दिक पंड्या और विराट कोहली पर थे, भारत की सारी उम्मीदें इन दोनों पर ही टिकी थीं और यहां से ही गेम पलटना शुरू हो गया.

19.1 ओवर: हार्दिक पंड्या आउट, मोहम्मद नवाज़ ने हार्दिक को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवाया.

19.2 ओवर: दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया.

19.3 ओवर: विराट कोहली ने दो रन लिए.

19.4 ओवर: इस बॉल पर ही खेल हुआ, विराट कोहली ने छक्का मारा. लेकिन ये नो-बॉल निकली, क्योंकि बॉलर ने बल्लेबाज की कमर से ऊपर तक बॉल फेंकी थी. ऐसे में अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाबर आजम यहां पर अंपायर से बहस करने लगे. अंपायर के बार-बार समझाने पर ही पाकिस्तानी टीम वापस फील्डिंग करने पहुंची.

Advertisement

19.4 ओवर: मोहम्मद नवाज ने यहां वाइड बॉल फेंकी, ऐसे में जो फ्री-हिट थी वह बरकरार रही. 

19.4 ओवर: ये फ्री हिट थी और विराट कोहली बोल्ड हो गए. भारत ने यहां भागकर 3 रन ले लिए, इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम ने अंपायर से बहस की. पाकिस्तानी टीम चाह रही थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

19.5 ओवर: भारत को यहां पर दो बॉल में दो रन चाहिए थे, दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे. लेकिन दिनेश कार्तिक यहां पर स्टम्प आउट हो गए. ऐसे में भारत को एक बॉल पर दो रन चाहिए थे.

19.6 ओवर: मोहम्मद नवाज़ ने एक और गलती की और वाइड बॉल फेंकी. भारत को जीत के लिए 1 बॉल में 1 रन चाहिए था.

19.6 ओवर: रविचंद्रन अश्विन ने एक रन लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

क्लिक करें- 'जीतने की आदत...', भारत की जीत पर देश गदगद, योगी-शाह-केजरीवाल ने दी बधाई

अर्शदीप-हार्दिक की जबरदस्त बॉलिंग

इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते पाकिस्तान 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच सका. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि आखिरी तीन ओवरों में पाकिस्तान टीम ने 34 रन जोड़े जिससे वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement