scorecardresearch
 

ZIM vs PAK T20 World Cup: जिम्बाब्वे से हार पर अमित मिश्रा ने लिए मजे, तो पाकिस्तानी फैन्स को लगी मिर्ची, इस तरह भड़के

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि यह पड़ोसियों के लिए बुरा दिन है. अमित मिश्रा का यह ट्वीट कुछ पाकिस्तानी यूजर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने भारतीय स्पिनर को ट्रोल करने की कोशिश की.

Advertisement
X
अमित मिश्रा के ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी फैन्स
अमित मिश्रा के ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी फैन्स

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं. गुरुवार (27 अक्टूबर) को पर्थ में आयोजित मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारतीय टीम ने बाबर ब्रिगेड को चार विकेट से परास्त कर दिया था.

Advertisement

इस हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जिम्बाब्वे के शानदार खेल की काफी लोग तारीफ कर रहे हैं. टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा ने भी जिम्बाब्वे की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, 'यह कोई उलटफेर नहीं है.... मुकाबले में पूरे समय जिम्बाब्वे ही जीत रहा था. पड़ोसियों के लिए बुरा दिन.'

अमित मिश्रा का यह ट्वीट कुछ पाकिस्तानी यूजर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने अमित मिश्रा को ट्रोल करने की कोशिश की. एक यूजर ने अमित मिश्रा को टैग करते हुए लिखा, 'अमित मिश्रा के लिए अच्छा दिन. उन्हें पूरा दिन *** में नहीं गुजारना होगा.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'करियर में कुछ अच्छा हासिल कर लेते तो इस तरह अटेंशन लेने की जरूरत न पड़ती, बेचारे मिश्रा जी.'

Advertisement

pak user

आसिफ जुनैद नाम के एक क्रिकेट फैन ने लिखा, 'इसने हमें 1999 वर्ल्ड कप की याद दिला दी, जब जिम्बाब्वे ने भारत को तीन रन से हराया था. आज उसने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया.'

pak 2

अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में अमित मिश्रा ने 35.72 की औसत से 76 विकेट हासिल किए है. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर पांच विकेट रहा है. वहीं वनडे इंटरनेशनल में अमित मिश्रा के नाम पर 23.60 के एवरेज से 64 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा अमित मिश्रा ने टी20 इंटरनेशनल में भी 16 विकेट हासिल किए.

 

ऐसा रहा PAK-जिम्बाब्वे का मुकाबला

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने24 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए. वहीं स्पिनर शादाब खान ने 23 रन लेकर तीन विकेट हासिल किए.

जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

     

    Advertisement
    Advertisement