आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. आगामी वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) भी पूरी तैयारियों में जुटी है. अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है.
दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में करेंगे कमेंट्री
40 सदस्यीय कमेंट्री पैनल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है. कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था. दिनेश कार्तिक को लेकर ये खबर चल रही हैं कि अब वो आईपीएल के अगले सीजन भाग नहीं लेंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद 38 साल के दिनेश कार्तिक को विराट कोहली और आरसीबी के प्लेयर से बधाई दी थी. हालांकि, कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपनी ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया.
All-star commentary panel 🎙
Some of the biggest names in cricket and broadcasting gather for the ICC Men's #T20WorldCup 2024 🤩https://t.co/S0a5rU5jfW— ICC (@ICC) May 24, 2024
दिनेश कार्तिक के अलावा कमेंट्री पैनल में भारत के हर्ष भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर को भी जगह मिली है. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनुस और रमीज राजा भी वर्ल्ड कप में कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे. पैनल में अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ'ब्रायन को भी शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल: दिनेश कार्तिक (भारत), डैनी मॉरिसन (न्यूजीलैंड), इयान बिशप (वेस्टइंडीज), हर्ष भोगले (भारत), रवि शास्त्री (भारत), शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), एलन विल्किंस (इंग्लैंड), वकार यूनुस (पाकिस्तान), इयान वार्ड (इंग्लैंड), लिसा स्टालेकर (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), अतहर अली खान (बांग्लादेश), रसेल अर्नाल्ड (श्रीलंका), माइक एथर्टन (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), साइमन डूल (न्यूजीलैंड), एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), डैरेन गंगा (वेस्टइंडीज), सुनील गावस्कर (भारत), नताली जर्मनोस (साउथ अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), माइक हेसमैन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स ओ ब्रायन (यूएसए), केटी मार्टिन (न्यूजीलैंड), पॉमी मबंग्वा (जिम्बाब्वे), टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड), एलिसन मिचेल (इंग्लैंड), ब्रायन मुर्गट्रोयड (नीदरलैंड्स), कास नायडू (साउथ अफ्रीका), नियाल ओ ब्रायन (आयरलैंड), एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट (इंग्लैंड), रमीज राजा (पाकिस्तान).
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस