scorecardresearch
 

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप डी बना 'ग्रुप ऑफ डेथ', ये 2 अंडरडॉग करेंगे पहले ही राउंड में बड़ी टीमों की छुट्टी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, पहला मुकाबला 1 जून को तो फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. लेकिन ग्रुप डी सबसे टकराव वाला माना जा रहा है. इसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल शामिल हैं. एक तरह से ग्रुप डी, ' ग्रुप ऑफ डेथ' बन गया है.

Advertisement
X
South africa and Netherlands in Group D of T20 World Cup 2024
South africa and Netherlands in Group D of T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 Group Of Death analysis: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून को होगा. 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच होगा. फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी है.

Advertisement

बहरहाल, कुल 20 टीमें 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है. भारत पाकिस्तान , आयरलैंड , कनाडा , अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं.  20 टीमों वाला टूर्नामेंट 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल से दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. 

ऐसे में इस भारत और पाकिस्तान को जिस ग्रुप ए में रखा गया है, उसे अपेक्षाकृत कमजोर कहा जा सकता है, लेकिन इसी वर्ल्ड कप का 'ग्रुप डी' एक तरह से 'ग्रुप ऑफ डेथ' बन गया है.

'ग्रुप ऑफ डेथ' का मतलब है, थोड़ा कठ‍िन ग्रुप, एक तरह से ज्यादा कम्पटीशन वाला ग्रुप. इस ग्रुप से कई मजबूत टीमों का पत्ता पहले ही राउंड में थम सकता है. ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल शामिल हैं. नेपाल जहां एश‍ियन गेम्स ओर एश‍िया कप में खेलती हुई दिखी थी. वहीं नीदरलैंड्स भी कब किस टीम का बैंड बजा दे, यह कहा नहीं जा सकता है. इस ग्रुप की ये दो अंडरडॉग टीम हैं. 

Advertisement

नीदरलैंड्स ने तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी साउथ अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हराया था. यह मुकाबला 6 नवंबर 2022 को हुआ था. इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने अपने से मजूबत जिम्बाव्बे को भी तब 5 विकेट से मात दी थी. 

वहीं नीदरलैंड्स ने तो हाल में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर सनसनी मचा दी थी. इसके अलावा उसने बांग्लादेश को भी 87 रनों से हराया था. ऐसे में नीदरलैंड्स को बिल्कुल भी कमजोर नहीं आंका जा सकता है. 

T20 वर्ल्ड कप 2024 की स्पेशल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें  

डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने तो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान यह भी बयान दिया था वो वर्ल्ड कप में क्ववाल‍िफाई करने के उद्देश्य से नहीं बल्क‍ि जीत के इरादे से आए हैं. ऐसे में इस बार भी डच टीम अगर टी20 वर्ल्ड कप में कोई उलटफेर कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. 

इस टीम में कप्तान स्कॉट के अलावा, मैक्स ओ डाउड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानरु जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में बास डी लीडे, लोगान वान वीक और आर्यन दत्त हैं. 

NED vs SA

नीदरलैंड्स ने अंग्रेजों को टी20 में 2 बार हराया 

वहीं नीदरलैंड्स की टीम 2 बार इंग्लैंड से टी20 मैचों में हराया है. 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड टीम 4 विकेट से हार गई थी. ऐसा ही कुछ फिर 2014 के वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था, तब भी इंग्लैड को हार मिली थी. यानी नीदरलैंड्स को इस फॉर्मेट में कमजोर समझना ग्रुप डी की अन्य टीमों की बेवकूफी होगी.  

Advertisement

नेपाल की टीम भी कम नहीं 

वहीं नेपाली टीम का बड़ी टीमों से खेलने का अनुभव है, उसने अफगान‍िस्तान जैसी टीम को 2014 में एकमात्र टी20 मैच में हराया है. वर्तमान में नेपाली टीम में कई ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जो अपने प्रदर्शन से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. इनमें बल्लेबाजी में आस‍िफ शेख, रोहित पौडेल, कुशल भुरथेल, कुशल मल्ला शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी में संदीप लाम‍िछाने (रेप मामले में दोषी), करन केसी, लल‍ित राजवंशी, अबिनाश बोहरा, सोमपाल कामी शामिल हैं. 

यानी ग्रुप डी की टीमों को एक तरह से अलर्ट रहना होगा, खासकर साउथ अफ्रीका को क्योंकि उसे वैसे ही बड़े टूर्नामेंट का चोकर्स कहा जाता है. श्रीलंका और बांग्लादेश को भी सावधान रहना होगा.

इस बार का टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप 

ग्रुप ए : भारत , पाकिस्तान , आयरलैंड , कनाडा , अमेरिका
ग्रुप बी : इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया , नामीबिया , स्कॉटलैंड , ओमान
ग्रुप सी : न्यूजीलैंड , वेस्टइंडीज , अफगानिस्तान , युगांडा , पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका , श्रीलंका , बांग्लादेश , नीदरलैंड्स , नेपाल

Advertisement

भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को होगा 

भारत नौ जून को च‍िर प्रत‍िद्वंदी पाकिस्तान से 9 जून को न्यूयॉर्क में भ‍िड़ेगा. दोनों ही टीमें ग्रुप ए में रखी गई हैं. ग्रुप ए में भारत के अलावा, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह मेजबान अमेरिका को रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ है.

5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

1. शनिवार, 1 जून- अमेरिका बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास

Advertisement

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- अमेरिका बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- अमेरिका बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

Advertisement

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

 

Live TV

Advertisement
Advertisement